भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी ने नदी मे डूब रहे दो लोगों को बचाने वाली साहसी छात्रा रागनी कुमारी को मोमेंटो और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया है।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी ने कुछ दिनों पूर्व नदी मे डूब रहे दो लोगों को बचाने वाली साहसी छात्रा रागनी कुमारी को मोमेंटो और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया है।विदित हो कि विगत 13 सितंबर को जिउतिया पर्व के अवसर पर पुपरी प्रखंड अंतर्गत हरदिया गाँव की माँ-बेटी समेत चार लड़कियाँ केशोपुर पूरा घाट पर अधवारा नदी मे स्नान करने गयी थी।उसी क्रम मे चारों नदी के तेज धार मे बह गयी परंतु नागेंद्र दास की पुत्री रागनी कुमारी ने अदम्य साहस व धैर्य का परिचय देते हुये सर्वप्रथम खुद को डूबने से बचाई तत्पश्चात अपनी माँ सुनीता देवी तथा साथ गयी परमेश्वर साह की पुत्री सुरुचि कुमारी(14 वर्ष) को नदी के तेज धार से बचा कर बाहर निकाली।काफी विलंब हो जाने के कारण चौथी लड़की नागेश्वर दास की पुत्री सरिता कुमारी(22 वर्ष) को वह बचा नही सकी।इस घटना के बाद रागनी की बहादुरी की चर्चा पूरे अनुमंडल क्षेत्र मे जोरशोर से होने लगी है।रागनी को मोमेंटो एवं नगद राशि प्रदान करते हुये उपजिला शाखा के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि रागनी को सम्मानित व पुरस्कृत करते हुये रेडक्रॉस खुद को गौरान्वित महसूस कर रही है।रागनी क्षेत्र की लड़कियों के लिये एक मिसाल और प्रेरणा बन चुकी है।इस अवसर पर उपस्थित उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कहा कि रागनी नारी सशक्तिकरण की जीवंत प्रतीक है तथा इसने साबित कर दिया है की अब लड़कियाँ भी किसी मायने मे लड़कों से पीछे नही है।उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय हरदिया मे 5वीं कक्षा मे अध्ययनरत रागनी को एक वर्ष तक के लिये आवश्यक पाठ्यपुस्तक सामग्री रेडक्रॉस की ओर से उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।मौके पर विशेष सहायक लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह,रेडक्रॉस के वरीय सदस्य राजकुमार मंडल,मो.शाकीर हुसैन,टीपु सुल्तान,राजन कुमार, मो.इरशाद आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment