जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोशित युवाओं ने किया सड़क की सफाई।
जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोशित युवाओं ने किया सड़क की सफाई।
नगरपंचायत जनकपुर रोड और पुपरी गांव की सीमा को इंगित करने वाली मुख्य सड़क जो सीतामढ़ी - पुपरी मेनरोड से पुपरी गांव को जोड़ती है और पुपरी गांव जाने की एक मात्र महत्वपूर्ण सड़क है। निर्माण के कुछ ही दिनों बाद उखड़ गई है रैक पोईंट के गिट्टी भरे ट्रैक्टर से व्यापारी के लिए मुख्य मार्ग के रूप में उपयोग किये जाने के कारण चलने लायक भी नहीं है, यह सड़क छठ पूजा के समय ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए हो जाती है कि गुमती नंबर 36 पर नगर पंचायत वार्ड नंबर 02 स्थित पोखरा एवं सीतामढ़ी - पुपरी मेनरोड पर वार्ड नंबर 01 स्थित पोखरा में बड़े ही धूमधाम से छठ पर्व मनाया जाता है।
टूटी रोड पर गिट्टी और गंदगी की भरमार और आजतक कभी भी किसी पंचायत के कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, अनुमंडल प्रशासन, या प्रखंड प्रशासन द्वारा कभी भूल से भी साफ सफाई नहीं करवाने यहाँ तक की दिपावली में नजरअंदाज करने के बाद छठ पूजा में भी अबतक किसी प्रतिनिधि या प्रशासन द्वारा कभी भी निरिक्षण न करने से नाराज स्थानीय सरयूनगरी व स्वामी विवेकानंद नगर के युवाओं ने कुछ ग्रामीण के साथ छठ व्रतियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान चलाया और रोड पर जमा गिट्टी, मिट्टी और गंदगी की सफाई कर जल का छिड़काव कर चूना व ब्लिचींग से रेखांकित किया । सफाई अभियान में स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार मिश्र, अंकित मिश्र, अविनाश कुमार 'चन्दु', राजा मिश्र, समाजसेवी हृषिकेश हृषिकेश कुमार चौधरी, राहुल कुमार, ग्रामीण संतोष पासवान, की भूमिका अहम रही व रेडक्रॉस सोसाइटी पुपरी के उपाध्यक्ष श्री आशुतोष चौधरी, स्थानीय सुधीर कुमार, ब्रजेश मिश्र, भोला चौधरी, सुबोध मिश्र, इमरान खान, राम चरण चौधरी समेत दर्जनों लोगों ने उत्साहवर्धन के साथ पूण्य कार्य की सराहना करते हुए अपने अमूल्य समय का योगदान दिया।
इस अभियान में प्रशासनिक उदासीनता व जनप्रतिनिधियों की नजरअंदाजगी के प्रति समाजसेवी, युवा, मुहल्लावासी व ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है।
Comments
Post a Comment