गोपाष्टमी को लेकर स्थानीये चितरंजन गौशाला में शनिवार को गोपाष्टमी उत्सव धुमधाम से मनाया गया

गोपाष्टमी को लेकर स्थानीये चितरंजन गौशाला में शनिवार को गोपाष्टमी उत्सव धुमधाम से मनाया गया।इस मौके  पर गौशाला परिसर में गौ माता पूजन ध्वजारोहण व किसान मेला का आयोजन किया गया। गोपाष्टमी कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच। गौ माता की पूजन व हनुमान जी की ध्वजारोहण से किया गया। 

वही किसान मेले का विधिवत उद्धाटन मुख्य अतिथि जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार  सिंहा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद नवल किशोर राय एस डी ओ किशोर कुमार बिडियो लवकेश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

              कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर विष्टअतिथ पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने कहा की गौशाला का 125 वर्ष पुराना इतिहास है इन वर्षो में गौशाला की उतार चढ़ाव की  स्थिति से गुजर है। उन्होंने ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजन कर्ता के प्रति आभार जताया। कहा वर्तमान में गौशाला में कई आवश्यकताए हैं जिसमे भवन निर्माण मिट्टी भराई समेत कृषि संयंत्र आदि शामिल हैं। उन्होंने गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित किसान मेला की सराहना करते हुए अगले वर्ष सरकारी स्तर पर पुन:इसी परिसर में बड़े पैमाने पर किसान मेला का आयोजन में सहयोग  की घोषणा की कार्यक्रम को एस डी ओ किशोर कुमार. बीएओ योगेन्द्र कुमार सिंह. मुखिया संघ के अध्यक्ष रामवृक्ष यादव. मुखिया माधुरी देवी केबीके संयोजक डाक्टर राम ईश्वर प्रसाद जिला परिषद्  सदस्य विश्वनाथ मिश्र मंजू देवी श्रीनाथ राय मुखिया रामाशंकर साह संतोष कुमार उर्फ ललन सिंह पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडे समाजसेवी अविनाश कुमार चौधरी उर्फ रामू चौधरी आशुतोष चौधरी कार्तिकेश झा गौशाला प्रबंध समिति के परमानन्द केजरीवाल रंजित कुमार मुन्ना राजकुमार मंडल सुनिल सागर रत्नेश्वर ठाकुर समेत अन्य मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ सह प्रभारी बीडीओ लवकेश कुमार व संचालन प्रो राजकुमार जोशी ने किया। एवं स्वागत गान किरण कुमारी व रश्मि कुमारी के दारा प्रस्तुत किया गया। वहीं रेडक्रॉस सोसाइटी जिला उप शाखा पुपरी के द्वारा पानी का स्टॉल लगायागा था 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।