बिहार फ्लड रिस्पॉन्स 2017 के अंतर्गत रेडक्रॉस की बिहार राज्य शाखा से रेडक्रॉस की पुपरी उपजिला शाखा को आपूर्ति की गई राहत सामग्रियों के दूसरे व अंतिम चरण के वितरण का कार्यक्रम रविवार को संपन्न

बिहार फ्लड रिस्पॉन्स 2017 के अंतर्गत रेडक्रॉस की बिहार राज्य शाखा से रेडक्रॉस की पुपरी उपजिला शाखा को आपूर्ति की गई राहत सामग्रियों के दूसरे व अंतिम चरण के वितरण का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हो गया।स्थानीय रेडक्रॉस कार्यालय मे लगभग दो दर्जन बाढ़ से प्रभावित परिवारों को उपजिला शाखा के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं अन्य रेडक्रॉस सदस्यों द्वारा तारपोलीन शीट,मच्छरदानी,साड़ी,बाल्टी,मग,सोलर लालटेन,स्टोव,बिस्किट का पैकेट आदि प्रदान किया गया।इस अवसर पर उपस्थित उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस अपने प्राचीन परंपरा को कायम रखते हुये पीड़ित मानवता की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहती है।रेडक्रॉस के स्वयंसेवक आपदा-विपदा की स्थिति मे सजग रहकर पीड़ित परिवारों के सेवा को अपनी सर्वोच्चय प्राथमिकता देते आये हैं।पिछले दिनों आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों के सहायतार्थ रेडक्रॉस की राज्य शाखा काफी संवेदनशील है और यही कारण है कि प्रथम बार उपजिला शाखा को राज्य शाखा से सीधे राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने राज्य शाखा को इस के लिये आभार भी प्रकट किया।मौके पर सहायक विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह,हृषिकेश चौधरी,पंकज कुमार ओमी,मो.शाकीर हुसैन,राकेश रंजन,दीनबंधु कुमार,अमरेंद्र पांडेय,मो.शेर अली,दीनबंधु कुमार,इंद्र कुमार,अनुपम कुमार बमबम,दिवस झा,दिनेश कुमार,प्रेमसागर पासवान आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।