सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन आगामी 29 अक्टुबर रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन करेगी।
सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन आगामी 29 अक्टुबर रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन करेगी।इस आशय का निर्णय रविवार को आशुतोष कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन की एक अत्यंत आवश्यक बैठक मे लिया गया।चैंपियनशिप दो आयुवर्ग चौदह एवं सोलह वर्ष के अंदर के बालक व बालिका प्रतिभागियों के लिये आयोजित होगा।चौदह वर्ष के अंदर के लिये एक सौ,छह सौ मीटर दौड़ व लंबी कूद तथा सोलह वर्ष के अंदर के प्रतिभागियों के लिये एक सौ,चार सौ,एक हजार मीटर दौड़,लंबी व ऊँची कूद इवेंट निर्धारित किये गये है।प्रतिभागियों का निबंधन 28 अक्टुबर शनिवार को प्रातः दस बजे से संध्या चार बजे तक राजबाग खेल मैदान मे किया जायेगा।निबंधन के समय प्रतिभागियों को आधार कार्ड के मूल प्रति के साथ-साथ छायाप्रति भी प्रस्तुत करना होगा।एक प्रतिभागी अधिकत्तम एक ही इवेंट मे हिस्सा ले सकता है।इस अवसर पर उपस्थित जिला संघ के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि चैंपियनशिप का आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार किया जा रहा है तथा इस मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीट 24 से 26 नवंबर तक आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम मे आयोजित पंद्रहवीं नेशनल अंतरजिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे सीतामढ़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।बैठक मे चैंपियनशिप के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा राजबाग खेल मैदान मे आवश्यक मरम्मती कार्य चैंपियनशिप के आयोजन के पूर्व हर परिस्थिति मे पूर्ण कर लेने का निर्णय लिया गया।मौके पर चैंपियनशिप के संयोजक मो.शाकीर हुसैन,सहायक विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह,पंकज कुमार ओमी,अमरेंद्र पांडेय,राकेश रंजन,धनंजय चौधरी,सोनू कुमार,इंद्र कुमार,दिवस झा,रवि वर्मा,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब,संतोष आर्या,विपुल कुमार,शिवम सागर,मनोज कुमार आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment