यूनिक एकेडमी शिक्षा संस्थान के दारा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा व सम्मान समारोह के सफल आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन
प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा 2017 ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए 29 नवंबर 2017 को आयोजित की जाएगी।
कल 16-10-2017 दिन सोमवार की संध्या 04:00 बजे पुपरी के स्थानीय यूनिक एकेडमी शिक्षा संस्थान में प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा व प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 के आयोजन हेतु एक बैठक समाजसेवी सुनील सागर जी के अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व के वर्षों में आयोजित प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए कोचिंग सेंटर के संचालक राहुल चौधरी एवं पुपरी क्षेत्र के सभी शिक्षाप्रेमी शिक्षक व अभिभावकों को साधुवाद दिया गया। अपने संबोधन में श्री सागर ने कहा कि इस बर्ष 29 नवंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। पूर्व के वर्षों में 2000 (दो हजार) छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया था परंतु इस वर्ष पूरे अनुमंडल क्षेत्र एवं आस पास के जाले, बेनीपट्टी, मधवापुर के विद्यार्थियों को इस परिक्षा में शामिल किया जाएगा इस तरह अनुमानित छात्रों की संख्या पांच हजार होने की संभावना है इस लिए चन्दौना कालेज को परीक्षा स्थल बनाने पर विचार विमर्श किया गया इस प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ग दसम के छात्र छात्राओं को शामिल किया जाना है और परीक्षा प्रपत्र का शुल्क बीस रुपए है परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं को मेधा सूची के आधार पर सम्मानित किया जाएगा और प्रत्येक छात्र छात्राओं को कुछ ना कुछ पारितोषिक देकर सम्मान किया जाएगा। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में से जो विद्यार्थी दसवीं बोर्ड परीक्षा के बाद यूनिक एकेडमी झझिहट रोड मे कोचिंग का लाभ प्राप्त करना चाहेंगे उन्हें तीन महीने तक निःशुल्क पढाया जाएगा। दिपावली और छठ पूजा के बाद इस परीक्षा के प्रचार प्रसार के लिए एक कमेटी गठित कर ज्यादा से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को आमंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर उपस्थित समाजसेवी अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी, हरदिया के सरपंच कंचन मिश्रा, धनंजय चौधरी, हृषिकेश कुमार चौधरी, इंद्र कुमार, दिवस झा, नवीन कुमार मिश्रा, केशव देव ठाकुर, राज कुमार मिश्रा, आशिष रंजन, मनीष कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया रामस्नेही पाण्डेय, यूवा समाजसेवी रंजीत कुमार चौधरी, पूर्व प्रमुख रत्नेश्वर ठाकुर, पंकज बाजोरिया, अनुपम कुमार , नन्द दुबे, जटाधर लाल कर्ण, आयुष, बाला, मनीष, आशीष, रवि वर्मा एवं दर्जनों अन्य लोगों ने आयोजन में हर संभव मदद करने के लिए यूनिक एकेडमी के संचालक राहुल चौधरी को भरोसा दिया।
Comments
Post a Comment