राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुपरी के द्वारा विजयीद्शमी सह शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुपरी के द्वारा बिजयादशमी सह शस्त्र पूजन का कार्यक्रम पुपरी के तिलक साह मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें पुपरी नगर, पुपरी ग्रामीण, नानपुर, बोखड़ा, चरौत, सुरसण्ड, परिहार, बाजपट्टी, से स्वयंसेवक की उपस्थिति रही, शस्त्र पूजन कार्यक्रम के बाद उपस्थित स्वयंसेवकों ने सीतामढ़ी विभाग संचालक के ओजस्वी बौद्धिक का लाभ लिया अपने बौद्धिक के दौरान विभाग संचालक श्री गोपीकान्त ठाकुर ने समाज के संगठित होने पर बल देते हुए महाभारत काल से अभी तक के चीन भारत डोकलाम विवाद की चर्चा करते हुए कहा कि जब जब समाज असंगठित रहा है मुंह की खानी पड़ी है और जब जब समाज संगठित हुआ विरोधी ने हार मानी है। धर्म के साथ संगठित समाज के विना विकास की बातें बेमानी है। संघ के संस्थापक डाक्टर केशव वलिराम हेडगेवार की सोंच का परिणाम है कि लाख कठिनाईयों के बाद भी देश आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं इनके अनुसांगिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है। प्रार्थना के बाद कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमन्त गिरी, हरि किशोर प्रेमी, हृषिकेश कुमार चौधरी, कुवंर सोनु और स्थानीय लोगों का अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम में सीतामढ़ी विभाग संचालक गोपीकान्त ठाकुर, पुपरी जिला संचालक डाक्टर ओमप्रकाश गुप्ता, जिला कार्यवाहक विपीन बिहारी जी, पुपरी नगर संचालक राजकुमार जोशी, हेमन्त गिरी, जिला प्रचारक कुवंर सोनु, मुख्य शिक्षक हरिकिशोर प्रेमी, हृषिकेश कुमार चौधरी, केदार प्रसाद, मानस जलान, जितेन्द्र झा, जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र, सभी खण्ड के कार्यकर्ता एवं अनुसांगिक क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए।
बहुत बहुत धन्यवाद टिपू भाई सुल्तान
ReplyDelete