पुपरी - बिहार राज्य वार काउंसिल के सदस्य चुनाव हेतु इस बार उम्मीदवार बने अरुण कुमार सिंह आज स्थानीय अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में पंहुच कर अनुमंडल क्षेत्र के सभी अधिवक्ता मतदाताओं के बीच अपने पक्ष में मतदान के लिए सम्पर्क किया. परिसर में उपस्थित वार एसोसिएशन पुपरी द्वारा सीतामढ़ी शिवहर से एक मात्र उम्मीदवार बने श्री सिंह को एकतरफा समर्थन देने का आश्वासन देते हुए कहा गया कि इस वार श्री सिंह की उम्मीदवारी के साथ यह आशय बन गया है कि सीतामढ़ी व शिवहर जिला के वार काउंसिल के सदस्यों द्वारा भारी बहुमत से विजय बनाकर बिहार वार काउंसिल में पहली बार प्रतिनिधित्व कराने के लिए प्रतिबद्ध है . मौके पर श्री सिंह के साथ आऐ हुए वरीय अधिवक्ता शिया रघुनंदन शरण, राकेश कुमार तिवारी, अंजनी कुमार सिंह, रामबाबू राय, अरविंद कुमार सिंह व स्थानीय वार एसोसिएशन के सचिव मोहनलाल कर्ण समेत अधिवक्ता छविनन्दन ठाकुर,मोहन प्रसाद चौधरी, रवींद्र कुमार झा, देवव्रत, विमलेश कुमार कर्ण, धर्मप्रकाश, आले खां, सुल्तान अहमद, मन्नकराम,, गांधी जी, उमेश राय, अजय कुमार मिश्र, राज कुमार ठाकुर, सब्बीर उस्मानी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे...