पुपरी - राजद के युवा नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बलहा गांव में आयोजित श्री सीताराम धनुष महायज्ञ का शुभारंभ की फीता काट व राधा कृष्ण की मूर्ति का अनावरण कर किया।
पुपरी (सीतामढ़ी) : राजद के युवा नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बलहा गांव में आयोजित श्री सीताराम धनुष महायज्ञ का शुभारंभ की फीता काट व राधा कृष्ण की मूर्ति का अनावरण कर किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले धार्मिक बाते की और खुद को शिव व कृष्ण भक्त बताया। बाद में केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि जबतक महागठबंधन की सरकार थी। तब तक बिहार में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ। लेकिन जब से नीतीश कुमार पलटी मार के भगवा झंडा की पूंछ थामने का काम किया है तब से दंगा करवाना चाहते है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जलन का आरोप लगाते हुए कहा कि हम दोंनो भाई उनके दोनों आंख में कंकड़ की तरह चुभते हुए खटकने लगे थे । उन्हें लगा कि कहीं दोनो भाई आगे बढ़ गया तो पत्ता साफ हो जायेगा। उन्होंने मंच से शंखनाद व बासुरी भी बजाया। कहा कि छोटे भाई तेजस्वी यादव को हस्तीनापुर की गद्दी पर बैठना ही मेरा लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि धर्म को लेकर पूरे देश मे हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लड़वाया जा रहा है। धर्म को लेकर वोट यात्रा होता है और बजरंग दल वाले उसका गलत इस्तेमाल करता है। भगवान रामचन्द्र नही बोले थे कि हाथ मे तलवार लेकर गर्दन उड़ाओ। लेकिन भाजपा व बजरंग दल एकता की गर्दन उड़ा रहा है। उन्होंने पिता लालू यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमेशा भाईचारा कायम रखने का काम किया। लालू जी जेल में रहकर भी सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ योद्धा की तरह लड़ रहे है। उन्होंने यज्ञ के बहाने लोगो से आगामी चुनाव में एक मत होकर पार्टी की सरकार बनाने पर जोर दिया। सभा को पूर्व सांसद सीताराम यादव समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। आगमन के क्रम में कर्पूरी चौक पर कर्पूरी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संचालन मुखिया प्रतिनिधि राम कैलाश राय ने की। मौके पर विधायक सैय्यद अबू दोजाना, सुनील कुमार कुशवाहा, मंगीता देवी, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, विधान पार्षद दिलीप राय, जिला पार्षद अध्यक्ष इंद्राणी देवी, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, जिला पार्षद श्रीनाथ राय, जिला अध्यक्ष शफीक खां, चन्द्रजीत प्रसाद यादव, दिलीप यादव, विधायक प्रतिनिधि रामनाथ राय समेत दर्जनों पार्टी के नेता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment