पुपरी रेडक्रॉस,उपजिला शाखा:-पुपरी (सीतामढ़ी) के कंबल वितरण अभियान का "जिला पदाधिकारी" राजीव रौशन ने किया शुभारंभ।
पुपरी- इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा:-पुपरी (सीतामढ़ी) के बैनर तले आज बुधवार 07 फरवरी को स्थानीय सीताराम डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर मे सीतामढ़ी जिले के डीएम श्री राजीव रौशन जी ने महादलित समुदाय के ग्यारह जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर उपजिला शाखा के कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ किया।
उपरोक्त कंबल की आपूर्ति इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,बिहार स्टेट ब्रांच से की गई है जो एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित है।
राज्य शाखा से प्राप्त शेष कंबलों का वितरण गुरुवार आठ फरवरी से शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों के बीच मे की जायेगी।
मौके पर रेडक्रॉस आजीवन सदस्य श्री रामस्नेही पांडेय,श्री अरविंद चौधरी,श्री रणजीत कुमार मुन्ना,श्री हृषिकेश कुमार चौधरी,श्री पंकज कुमार ओमी,श्री श्यामबाबू राय,श्री दीनबंधु कुमार,श्री राकेश रंजन,श्री मानस जालान,श्री राजेश चौधरी,,श्री कंचन मिश्रा,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
(अतुल कुमार,भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा:-पुपरी,सीतामढ़ी)
Comments
Post a Comment