पुपरी - शहर स्थित सिनेमा हॉल तुलसी चित्र मंदिर के परिसर में कलबार सेवा समिति पुपरी के द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पुपरी - शहर स्थित सिनेमा हॉल तुलसी चित्र मंदिर के परिसर में कलबार सेवा समिति पुपरी के द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शामिल लोगों ने बड़ी उत्साह के साथ होली खेला और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया। समारोह के दौरान होली के गीतों पर सभी लोग खूब झूमे। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जानकी प्रसाद ने किया जबकि संचालन संयोजक सचिन गौरव ने किया। इस से पूर्व समिति के सौजन्य से कई लोग सम्मानित किये गए। मरणोपरांत समाजसेवी स्व धर्मनाथ प्रसाद को कलवार रत्न से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके पुत्र समाजसेवी संजय प्रसाद ने प्राप्त किया। वही लालबाबू चौधरी को कलवार स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। दोनों को पाग, शॉल, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके  राज किशोर प्रसाद, संरक्षक सीता प्रसाद, बच्चन प्रसाद, नन्द जी प्रसाद, जानकी रमन प्रसाद, जय किशोर प्रसाद, सुशील चौधरी, रामशंकर प्रसाद , परमानन्द चौधरी, सीताकांत प्रसाद समेत समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।