पुपरी - अनुमंडल कोर्ट के भवन निर्माण को लेकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण जिला जज बजरंगी शरण, डीएम राजीव रौशन समेत अन्य जज एवं अधिकारियों की टीम ने की

पुपरी - जिला जज बजरंगी शरण, डीएम राजीव रौशन समेत अन्य जज एवं अधिकारियों की टीम ने गुरुवार की शाम अनुमंडल कोर्ट के भवन निर्माण को लेकर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। जिला जज ने शहर के रेलवे गुमटी नंबर 36 बैलहाट के समीप स्थित सरकारी भूमि का जायजा लिया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय के पीछे पुपरी गांव पूर्व मुखिया मो. इसरारुल हक पप्पु के घर के समीप खाली प्लाट का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों के अलावे स्थानीय लोगो से भी भूमि की बाबत जानकारी ली। बाद में जिला जज ने भू अर्जन की दिशा में श्रीचितरंजन गोशाला पहुंचे। जहां धराशायी हो चुके रेफरल अस्पताल की भूमि का बारीकी से निरीक्षण कर बस्तु स्थिति से अवगत हुए। मौके पर न्यायाधीश ज्योति कुमारी, सब जज पुपरी प्रशांत कुमार झा, मुंसिफ़ जय प्रकाश किश्कु, लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, एसडीओ किशोर कुमार, डीएसपी पंकज कुमार, अंचलाधिकारी लवकेश कुमार, अंजनी कुमार, रंजीत कुमार मुन्ना, पूर्व मुखिया इसरारुल हक पप्पू, रामस्नेही पांडेय आदि मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।