भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के बैनर तले आज आवापुर उत्तरी,रामनगर बैदौल तथा पुपरी पंचायत के पचास जरूरतमंदों के बीच मे ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के बैनर तले आज आवापुर उत्तरी,रामनगर बैदौल तथा पुपरी पंचायत के पचास जरूरतमंदों के बीच मे ठंड से बचाव हेतु कंबल का वितरण किया गया।इस आशय की जानकारी देते हुये उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि रेडक्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा को सदैव सर्वोच्चय प्राथमिकता देती है।उन्होंने बतलाया कि विगत गणतंत्र दिवस के मौके पर भी पुपरी के एसडीओ किशोर कुमार एवं डीएसपी सह एएसपी पंकज कुमार के नेतृत्व मे घुमंतू करोड़ी समुदाय के पचास जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया गया था।उन्होंने कंबल उपलब्ध कराने के लिये बिहार राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ.बी.बी.सिन्हा एवं महासचिव नगीना शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया तथा पुपरी अनुमंडल के लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या मे रेडक्रॉस की सदस्यता ग्रहण कर क्षेत्र मे आपदा-विपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर पीड़ित व प्रभावित लोगों के सेवा की दिशा मे एक सशक्त माध्यम बनें।कंबल वितरण मे रेडक्रॉस आजीवन सदस्य मो.इमरान वदूद गुड्डू,मो.नसीम अहमद खान,मो.फैज़ान ज़फर की अहम भूमिका रही।मौके पर अकरम आजाद,जीशान जफर,नायाब अशरफ,मारूफ आलम आदि भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तानी औरतें पति से डरें या ना डरें...पर बांयी आंंख फड़फड़ाते ही टेन्शिया जाती हैं....

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।