पुपरी - चंदौना कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव में विधार्थी परिषद् की जीत पर चरौत मंडल अध्यक्ष आशिष रंजन ने प्रसंता व्यक्त किया

पुपरी-चंदौना कॉलेज मे छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जीत पर प्रसंता व्यक्त करते हुए चौरौत मंडल अध्यक्ष आशिष रंजन ने कहा की ये जीत कार्यकर्ताओ की जीत है,ये राष्ट्रवाद की जीत है,वही कंचन मिश्रा ने इस जीत के लिए सभी सहयोगी को धन्यबाद कहा, बताते चले की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रियंका ज्योति(उपाध्यक्ष) सम्राट कुमार(जेनरल सेक्रेट्री)कालिकांत झा(जॉइंट सेक्रेट्री) धीरज कुमार (कोषाध्यक्ष) अभिराम, अनित, और रंजन ने (कॉलेज रिप्रेजेंटेटिव) के पद पर विजय हासिल किया साथ ही अध्यक्ष पद पर अंशु झा को भी जीत की बधाई दिया मौके पर मानस जलान, इंद्र कुमार, सुनील नायक, राजीव रंजन, राहुल चौधरी, मुकेश कुमार,विक्की दुवे, सुंदरम ठाकुर, चन्दन,मुरली, सत्यम, प्रशांत, विक्रम,रवि,अभिनाश,शौरभ,पंकज ठाकुर, हेमंत, समेत सैंकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।