पुपरी - राजबाग खेल मैदान एवं जिला परिषद की संपत्तियों का निरीक्षण करने पहुँचे जिला परिषद,सीतामढ़ी के उपाध्यक्ष देवेंद्र साह

स्थानीय राजबाग खेल मैदान एवं जिला परिषद की संपत्तियों का निरीक्षण करने पहुँचे जिला परिषद,सीतामढ़ी के उपाध्यक्ष देवेंद्र साह का स्थानीय खिलाड़ी व खेलप्रेमियों ने खेल मैदान मे भव्य स्वागत किया।राजबाग युवा संस्थान के बैनर तले आयोजित स्वागत समारोह मे सर्वप्रथम जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह एवं जिला पार्षद श्रीनाथ राय को खिलाड़ियों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।तत्पश्चात संस्थान के संरक्षक मो.शाकीर हुसैन ने जिलापरिषद उपाध्यक्ष को बूके,अंगवस्त्र व जानकी उद्भव प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।समारोह के प्रारंभ मे पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय ने अपने संबोधन मे जिला परिषद द्वारा राजबाग खेल मैदान मे स्टेडियम निर्माण के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र दे कर निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिये समूचे जिलापरिषद सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।जिला पार्षद श्रीनाथ राय ने अपने संबोधन मे स्टेडियम निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ होने की बात कही।जिला परिषद उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन मे कहा कि पुपरी मे हर कीमत मे स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा औऱ इस मे समस्त जिला पार्षदों की सहमति है।स्टेडियम निर्माण के मार्ग मे जो भी बाधा है उसे दूर कर दिया गया है।जिला पदाधिकारी भी इस दिशा मे काफी सक्रिय हैं तथा इसकी नियमित रूप से समीक्षा भी की जा रही है।उन्होंने कहा कि पुपरी का स्टेडियम बिहार का अनूठा स्टेडियम होगा और यह खुशी की बात होगी कि यहाँ राज्य और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगितायें आयोजित हो सकेंगी।उन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा दिया कि अब वह दिन दूर नही जब वे अपनी जमीं पर निर्मित स्टेडियम मे खेल सकेंगे।उन्होंने इस अवसर पर यह भी घोषणा किया कि स्टेडियम निर्माण के पूर्व पुनः एक बार खेल मैदान और समीपस्थ जिला परिषद की भूमि का गहन मापी करायी जाएगी और एक इंच जमीन भी अगर अतिक्रमित होगी तो उसे सख्ती से मुक्त करायी जाएगी।पुपरी मे मॉल बनाने की भी बात उन्होंने कही तथा कहा कि इस से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।जिला परिषद अपने समस्त परिसंपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु दृढ़ संकल्पित है।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रणजीत कुमार मुन्ना ने दिया।मौके पर विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह,मो.मोतिउर रहमान उर्फ़ आलमगीर,हृषिकेश कुमार चौधरी,मानस जालान,मो.फैज़ान जफर,राजेश चौधरी,कंचन मिश्रा,मदन मिश्र,दिवस झा,इंद्र कुमार,रवि वर्मा,श्यामबाबू राय,मो.शेर अली,आशीष कुमार,अजीत कुमार डब्लू,दीनबंधु कुमार,आशीष रंजन प्रणव समेत दर्जनों खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।