पुपरी नगर स्थित श्री चितरंजन गोशाला प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा अनुमंडल स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया. मेल का उद्दघाटन विधिवत् पुपरी

पुपरी
नगर स्थित श्री चितरंजन गोशाला प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा अनुमंडल स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया. मेल का उद्दघाटन विधिवत् पुपरी प्रखंड उप प्रमुख मो. शबीर, जिपस श्रीनाथ राय, गोशाला सचिव केदार प्रसाद, गोशाला निर्माण समिति सचिव रणजीत कुमार मुन्ना व राज कुमार जोशी, बिएओ योगेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर चरौत बिएओ उमेश प्रसाद सिंह ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जरूरत है प्रकृति के मुताबिक जैविक खाद, कम नाइट्रोजन का उपयोग कर खेती करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज हम सभी दलहन की खेती करना धीरे-धीरे भुलाते जा रहें हैं जो चिंता का विषय है. जिपस श्रीनाथ राय ने कहा कि इस तरह के मेले से कृषकों को आसानी से यंत्र मिल सकेगा. वहीं समाजसेवी रणजीत कुमार मुन्ना ने दुर दराज से इस मेले में आये हुए किसानों से गोशाला से जुड़ने का आग्रह करते हुए विभागीय पदाधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के किसानों के मध्य कृषि यंत्र खरीदगी में कठिनाईयों का मूल कारण यंत्रों का उचित मूल्य मालूम नहीं होना बताते हुए इस पर विस्तार से जानकारी देने का आग्रह किया. मेले में कुल बीस काउंटर लगा कर विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों जैसे कि स्प्रिंकलर पाइप, पंपसेट, गटोर मशीन, चारा मशीन, थ्रेशर, रोटावेटर इत्यादि यंत्रों का प्रदर्शनी लगाया गया था. मेले में सबसे ज्यादा गटोर मशीन की खरीदारी की गई. कार्यक्रम के अंत में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा गोशाला को गोबर गैस यूनिट, एक किसान को पंपसेट व ओम आॅटो द्वारा प्रदर्शित पेट्रोल चालित पोर्टेबल पंपसेट किसान को प्रदान करते हुए गोशाला परिसर का भ्रमण कर गोशाला के रखरखाव व खेती के वारे में प्रबंधन समिति के सचिव केदार प्रसाद व निर्माण समिति के सचिव रणजीत कुमार मुन्ना से विस्तारित जानकारी प्राप्त कर आगे विभागीय सहयोग करने का आश्वासन दिये. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रमुख मो. शवीर संचालन रणजीत कुमार मुन्ना द्वारा किया गया. मौके पर क्षेत्र से आये हुए सैकड़ों किसान के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों में पंसस अरविंद चौधरी, राजीव कुमार, मानस जालान, सुनिल सागर, महेन्द्र पासवान, कमलेश कुमार, विकास कुमार, धनंजय चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित हुए.

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।