डीपीएस जनकपुर के डायरेक्टर शाहबाज़ मोहम्मद के पिता का अचानक हुआ निधन, सदमे में परिवार
पुपरी - डीपीएस जनकपुर के डायरेक्टर शाहबाज़ मोहम्मद के पिताजी श्री मो मोहतदा का अचानक निधन हो गया। ये जाले प्रखंड के रहने वाले थे। पेशे से पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मोहतदा किसी पहचान के मोहताज नही थे। अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है। इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि कल ही दिनांक 24 फरवरी को डीपीएस जनकपुर का उदघाटन होना था। सारे अतिथियों को निमंत्रण भी भेजा जा चुका है। कल स्कूल का उद्घाटन और आज परिवार के मुखिया की मौत हो जाने से सभी लोग स्तब्ध है। इस खबर को सुननेवालों में डॉ शादाब आलम, डीपीएस आनन्दपुर के निदेशक मिन्हाज अफसर, डीपीएस सरैया के निदेशक नौशाद अहमद, डीपीएस शाहर घाट के निदेशक शाहनवाज सालिक और एडवोकेट मक़सूद आलम ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Comments
Post a Comment