पुपरी - नीतीश कुमार सत्ता के भूखे और लोभी हैं, उन्होंने गठबंधन तोड़कर जनता के विशवास पर डाका डाला है जिसे बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी।

पुपरी - नीतीश कुमार सत्ता के भूखे और लोभी हैं, उन्होंने गठबंधन तोड़कर जनता के विशवास पर डाका डाला है जिसे बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी। बर्तमान सरकार में अराजकता का माहौल बना हुआ है और विकास का काम ठप है" ये बातें सुवे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कल देर शाम पुपरी के हरिहरपुर पंचायत के तेमुआ गांव में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। विधायक प्रतिनिधि रामनाथ यादव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव को सामंतवादियों ने झूठे मुकदमे में फ़सा दिया है। आनेवाले लोक सभा चुनाव में बिहार की जनता भाजपा सहित पलटू राम को राजनीति के हासिए से बाहर कर देगी। मौके पर स्भानीय  विधायक सैय्यद अबू दोजाना विधान पार्षद दिलीप राय, पूर्व सांसद सीताराम यादव, विधयक मंजीता देवी, विधयक सुनील कुशवाहा, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, पूर्व मुखिया रामकल्याण राय, रामबाबू यादव,
शहनाज खान जफ़फ़र, नरेंद्र यादव समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे। उधर राजद के युवा नेता सह नगर अध्यक्ष मनोज यादव के पुपरी स्थित आवास पर काफी देर शाम पहुँचे तेज प्रताप यादव ने नगर आध्यक्ष के पिता रामबृक्ष यादव के निधन की जानकारी लेते हुए शोक प्रकट किया। पूर्व स्वस्थ्य मंत्री श्री यादव ने क्षेत्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा किया और नगर अध्यक्ष से राजनीतिक हालात की जानकारी ली। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।