पुपरी में मैट्रिक के परीझार्थियों ने गणित की परीक्षा में सिलेबस से बाहर का सवाल पूछे जाने से नाराज परिझार्थियों ने स्टेशन पर हंगामा एवं तोड़फोड़ किया।
पुपरी - अनुमंडल मुख्यालय के अलग अलग 14 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा दे रहे छात्रों ने रविवार को रेलवे स्टेशन पहुंच जमकर बबाल किया। सैकड़ो की तादाद में पहुंचे परीक्षार्थी गणित विषय की परीक्षा में पूछे गए कठिन प्रश्नों से नाराज थे। आक्रोशित छात्रों ने स्टेशन पर हंगामा और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने के लिए रखे सीमेंट निर्मित कुर्सियों को रेलवे लाइन पर रख उपद्रव मचाना शुरु कर दिया। इस दौरान तोड़फोड़ करते हुए पत्थरबाजी भी की गई। बाद में मामला बिगड़ते देख स्टेशन अधीक्षक द्वारा विभाग से लेकर स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पाकर अधिकारियों के साथ पहुंचे सुरक्षा वलो द्वारा लाठी के बल पर खदेड़ कर छात्रों को भगा मामले को शांत किया गया। इस घटना के कारण पौन घंटे तक सीतामढ़ी जाने वाली सवारी गाड़ी 75225 को पीछे के स्टेशन व सिग्नल पर रोकना पड़ा। इसके कारण इस मार्ग पर दो घंटे तक दूसरे ट्रेन के परिचालन पर भी असर पड़ा। छात्रों द्वारा की गई पत्थरबाजी में सिग्नल की बत्ती समेत कुछ फर्नीचर को क्षति हुई। घटना के बाद रेल प्रसाशन मामले की जांच शुरु कर दिया है। इन केंद्रों पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 13500 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। बताया गया कि गत शनिवार को हुई गणित विषय की परीक्षा में काफी कठिन प्रश्न पूछे गए थे। इन प्रश्नों का सही से हल नही करने वालो छात्रों में काफी नाराजगी थी। लिहाजा छुट्टी का दिन होने का फायदा उठाते हुए छात्रों ने गोलबंद होकर स्टेशन पहुंच गए। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने पहले तो शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। साथ ही देखते ही देखते उपद्रव मचाना शुरु कर दिया। छात्रों ने प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने के लिए रखा सीमेंट निर्मित कुर्सियों को उठा कर रेल लाइन 1, 2 व 3 पर पटक क्षतिग्रस्त करते हुए मार्ग को बाधित कर दिया। इस दौरान पत्थरबाजी भी की जाने लगी। जिसके बाद स्टेशन पर खड़े यात्रियों में भगदड़ मच गई। छात्रों के उपद्रव को पहले तो स्थानीय स्तर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा सलटाने की कोशिश की गई। लेकिन मामला बिगड़ते देख स्टेशन अधीक्षक ने समस्तीपुर कंट्रोल, सीतामढ़ी आरपीएफ, जीआरपी से लेकर स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई।
स्थानीय पुलिस एवं जीआरपी व आर पी एफ के आने के बाद मामला हुआ शांत : स्टेशन पर हंगामा करने सैकड़ो की तादाद में पहुंचे परीक्षार्थियों के आगे सभी थोड़ी देर के लिए वेवश दिखाई दिए। रणक्षेत्र जैसा माहौल में तब्दील स्टेशन पर सूचना पाकर जब प्रभारी बीडीओ लवकेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर गोरख राम, थानाध्यक्ष कर्पूर नाथ शर्मा दलबल के साथ पहुंच छात्रों से बात करने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित परीक्षार्थियों ने बातो को मानने से इंकार करते हुए और उपद्रव मचाना शुरु कर दिया। स्थिति नियंत्रण से बाहर देख पुलिस ने बल का प्रयोग करना शुरू कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगो का भी गुस्सा भड़क गया और पुलिस के साथ भीड़ को तीतर-बितर करते हुए खदेड़ना शुरु कर दिया। पुलिस की सख्ती के बाद देखते ही देखते मामला शांत होने लगा। भागने के क्रम में कई छात्र पुलिस चोटिल भी हो गए। थोड़ी देर बाद सीतामढ़ी से भी काफी संख्या में रेल पुलिस के जवान व अधिकारी पहुंच गए।
दो घंटे तक ट्रेनों के परिचालन पर दिखा असर : स्टेशन पर करीब 9.15 बजे से ही छात्रों ने हंगामा शुरु कर दिया। इस दौरान छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए रखा आधा दर्जन से अधिक सीमेंट की कुर्सियों को रेल पटरी पर पटक कर तोड़ दिया। पत्थरबाजी करते हुए परीक्षार्थियों ने स्टेशन स्थित होम सिग्नल लाइन 3 के बत्ती के शीशे तोड़ दिए। हंगामा और उपद्रव को देखते हुए दरभंगा-सीतामढ़ी रेल मार्ग पर परिचालन करने वाली सवारी गाड़ी 75225 योगियारा स्टेशन पर आधा घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद जनकपुर रोड स्टेशन पहुंचने से पहले एहतियात के तौर पर स्टेशन अधीक्षक द्वारा होम सिग्नल के पास पंद्रह मिनट के लिए रोक दिया। मामला पूरी तरह शांत होने के बाद 11.15 बजे बाद परिचालन सामान्य हो सकी।
स्टेशन अधीक्षक शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि अचानक पहुंचे सैकड़ो की तादाद में अज्ञात छात्रों द्वारा हंगामा, नारेबाजी व कुर्सियों को तोड़फोड़ की गई है। स्टेशन के सभी तीन लाइन को जाम किए जाने से दो घंटो तक परिचालन बाधित रहा। बताया कि पत्थरबाजी की घटना से होम सिग्नल लाइन 3 की बत्ती के शीशे टूट गए। हालांकि इससे परिचालन पर कोई असर नही होने की बात कही।
जीआरपी के सहायक अवर निरीक्षक बी बी झा ने बताया कि घटना की सारी जानकारी ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी तत्व शामिल होंगे, उनके विरुद्ध सख्त करवाई की जाएगी। बताया कि स्टेशन अधीक्षक द्वारा लिखित शिकायत की गई है। जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Comments
Post a Comment