पुपरी - श्री श्याम मित्र मंडल का दो दिवसीय फाल्गुनोत्सव की तैयारी जोड़ो पर
पुपरी - श्री श्याम मित्र मंडल का दो दिवसीय फाल्गुनोत्सव की तैयारी जोड़ो पर। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम मित्र मंडल पुपरी के द्वारा 26 एवं 27 फरवरी को सुबह 8 बजे जालान मंदिर से विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के स्टेशन रोड, लोहापट्टी, नागेश्वर स्थान, आजाद टावर चौक कर्पूरी चौक, पुराना धर्मशाला होते हुए पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहूंचेगी। वहां रात्रि में कलकत्ता से आये हुए कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संध्या के समय अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग की भी व्यवस्था की गयी है। पुन:27 को वारस की ज्योत, सवामणी का भोग एवं फूलों की होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी श्री श्याम मित्र मंडल पुपरी के अध्यक्ष सुशील केजरीवाल ने देते हुए बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मित्र मंडल के सदस्य संजीत केडिया, दिनेश शर्मा, अमर बाजोरिया, दीपक जोशी, गोविंद टिबरेवाल, मनोज शर्मा, श्याम बिहारी केजरीवाल, मोहित केजरीवाल, मनोज केजरीवाल, रौनक केडिया, संजीत मित्तल, संजय मित्तल, पंकज बाजोरिया, शिव कुमार बागला, राजा ढ़ाढनिया, गोविंद जालान, शंकर शर्मा, विजय नारनोलिया, अंकित शर्राफ, राजू शर्मा का भरपूर सहयोग मिल रहा है।।
Comments
Post a Comment