मुजफ्फरपुर बालिका रेप मामले में एक साथ हाईकोर्ट पटना और सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है पूरी सुनवाई ब्रजेश ठाकुर के आस पास ही केन्द्रीत है ।।

मुजफ्फरपुर बालिका रेप मामले में एक साथ हाईकोर्ट पटना और सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है पूरी सुनवाई ब्रजेश ठाकुर के आस पास ही केन्द्रीत है ।।
    सुप्रीम कोर्ट जांच का दायरा बढ़ाया क्यों कि मामला सिर्फ अपराधिक नहीं है मुजफ्फरपुर पुलिस ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लेने के लिए कई बार कोर्ट में आवेदन दिया लेकिन कोर्ट रिमांड पर नहीं दिया वजह जो भी रहा है ब्रजेश ठाकुर का राजदार मधु कि गिरफ्तारी ना हो इसके लिए डीजी स्तर के अधिकारी मुजफ्फरपुर पुलिस पर दबाव बनाये हुए था और कई साक्ष्य हैं जो दर्शाता है कि सब मिले हुए थे  और आज भी सारी चीजें समाने ना आये इसकी पूरी कोशिश चल रही है और दिख भी ऐसा ही रहा है कि मामला ब्रजेश ठाकुर से शुरु हुआ है और वही खत्म हो जायेगा ।।
भारत सरकार देश में इस तरह चल रहे 9000 होम का सोशल आंडिट कराने का फैसला लिया है सुप्रीम कोर्ट इस आंडिट कि खुद मोनेटरिंग करे साथ ही आने वाले समय में इस तरह कि घटनाये ना घटे इसके लिए जेजे एक्ट प़र फिर से विचार होना चाहिए साथ ही मुजफ्फरपुर मामले में जिस तरीके से सिस्टम का फेलियर सामने आया है ऐसी स्थिति में सिस्टम को कैसे जिम्मेवार बनाया जाये इस पर सोचने कि जरूरत है ।।        
               
                 वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह के वाल से

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।