पुपरी - गणपति पूजा समिति की एक बैठक युवा पार्षद सह समाजसेवी दीपक राज की अध्यक्षता में हुई।

रविवार की संध्या को पुपरी स्थित बाबा पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में श्री गणपति पूजा समिति की एक बैठक पार्षद एवं युवा समाजसेवी दीपक राज की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में इस साल के लिए समिति की कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में सर्वसम्मति से दीपक राज-अध्यक्ष, मानस जालान-उपाध्यक्ष, राकेश जायसवाल-सचिव,सौरभ चक्रवर्ती-सह सचिव,संगीत सौरभ-कोषाध्यक्ष ,लोकेश कुमार-सह कोषाध्यक्ष, पवन कुमार गुप्ता-संयोजक चुने गये। साथ ही बैठक में पिछले 26 सालों से जनकपुर रोड स्टेशन परिसर में आयोजित होने वाली एकमात्र पांच दिवसीय गणेश पूजा के इसबार 27वें वर्ष के भव्य आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस क्रम में इंद्र कुमार सिंह और राजभूषण प्रसाद को पूजा ब्यवस्थापक, रौशन शिवहरे,गणेश कुमार,धनंजय कुमार को मेला प्रभारी,आकाश गुप्ता,सनी श्रीवास्तव,आँशु कुमार को पंडाल और प्रसाद प्राभारी मनोनीत किया गया।विदित हैं कि इस वर्ष यह पूजा 13 सितंबर से प्रारंभ होगी और पाँचवे दिन प्रतिमा विसर्जन के पश्चात समाप्त होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पूजा को समारोह के रूप में भव्यतम रूप में आयोजित होगा।
बैठक में समिति सदस्य मानस जालान,सौरव चक्रवर्ती,संगीत सौरव,राजभूषण प्रसाद,रौशन शिवहरे,राकेश जायसवाल,इंद्र कुमार सिंह,विजय विजेता, लोकेश कुमार,आँशु राज, आकाश गुप्ता,गणेश कुमार,सनी श्रीवास्तव,बबलू सिंह उपस्थित रहे।

Comments

  1. आप सभी को हार्दिक बधाई। आप सभी से सादर अनुरोध है कि मेरे लरके के लिए एक कमरे की आवश्यकता है। सीतामढ़ी इंजिनियरिंग कॉलेज में नामांकन हुआ है। पुपरी में ।९४३१२५४८२५.पर

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।