पुपरी - हरिहरपुर पंचायत में प्रियदर्शी इंडेन गैस एजेंसी द्वारा बी पी एल धारकों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर एवं चूल्हे का वितरण किया गया।
हरिहरपुर पंचायत के थलही टोल पर आज रविवार को प्रियदर्शी इंडेन गैस एजेंसी द्वारा बी पी एल धारकों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर एवं चूल्हे का वितरण किया गया।
इस अवसर पर एजेंसी के संचालक सूरज कुमार ने बताया कि आभो 50 लाभार्थियों के बीच गैस का वितरण किया गया है।फिर आवश्यकता नुशार और भी बी पी एल धारियों के बीच वितरण किया जाएगा। मौके पर बाबा कपालेश्वर रॉय,पप्पू पासवान,रौशन कुमार,अजय शर्मा,राजेश पासवान,सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।इस अवसर पर रंगीला देवी,दुखनी देवी,मरियम खातून,शकीला खातून,फुलिया देवी,ललिता देवी,कालिया देवी सहित सभी 50 लाभार्थी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment