पुपरी- एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार के नेतृत्व मे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान के सदस्यों केद्वारा सघन वृक्षारोपण किया
पर्यावरण एवं वन विभाग,बिहार सरकार के अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम वन महोत्सव 2018 के अंतर्गत आज एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार के नेतृत्व मे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान के सदस्यों द्वारा अनुमंडल कार्यालय,प्रखंड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं थाना परिसर तथा राजबाग खेल मैदान मे सघन वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर मे वृक्ष रोपण कर किया।इस अवसर पर उपस्थित रेडक्रॉस सदस्यगण,स्वयंसेवकों,राजबाग युवा संस्थान के खिलाड़ीगण एवं आमजनों को संबोधित करते हुये एसडीओ पुपरी ने कहा कि बिना वृक्षों के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना करना संभव नही है।वृक्ष ऑक्सीजन के प्रमुख स्रोत हैं व सभी जीवों को फल,छाया एवं आश्रय प्रदान करते हैं।वन महोत्सव के आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये उन्होंने कहा कि राज्य मे वन क्षेत्रों के आच्छादन मे वृद्धि के उद्देश्य से बिहार सरकार के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो बिना आमजनों के सहयोग के संभव नही है।उन्होंने इस अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र की जनता से अपील किया कि आने वाले पीढ़ियों के लिये अपने घर,विद्यालय,महाविद्यालय,अस्पताल, सरकारी कार्यालय,खेल मैदान आदि के खाली परिसर मे अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण कर इस अभियान को सफल बनावें।मौके पर पुलिस निरीक्षक मुनेश्वर प्रसाद सिंह,थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा,अवर पुलिस निरीक्षक बबन प्रधान,उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार,वरीय रेडक्रॉस सदस्य मो.शाकीर हुसैन,हेमंत शुक्ला,पंकज कुमार ओमी,अजय कुमार मिश्र,अमरेंद्र पांडेय,प्रभात कुमार चंदन,दीनबंधु कुमार,मदन मिश्र,इंद्र कुमार,दिवस झा,पंकज बाजोरिया,सोनू कुमार,धनंजय चौधरी,रवि वर्मा रॉकी,आशीष रंजन प्रणव,देवेंद्र मिश्र,लखिन्द्र कुमार ठाकुर,विकास कुमार,अनुभव,मोनू,रितिक,नितेश,दशरथ,यासीर,शिबली,इरशाद समेत दर्जनों रेडक्रॉस सदस्य व खिलाड़ीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment