पुपरी - ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक और उसके भाई से 70 हजार रुपये नकद व दो लैपटॉप की लूट
पुपरी - पुपरी-सुरसंड पथ पर चैनपुरा भमरी पुलिया के समीप शुक्रवार की शाम अपराधियों ने गोली मार घर जा रहे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक और उसके भाई से 70 हजार रुपये नकद व दो लैपटॉप लूट लिया। इस घटना में जख्मी दोनो भाईयों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमकेसीएच मुजफ़्फ़रपुर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिहरपुर निवासी रामचन्द्र राय के पुत्र अशोक कुमार शहर के डीएवी गेट के समीप बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है। घटना की संध्या ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर छोटे भाई नीतीश कुमार के साथ रुपये व लैपटॉप लेकर बाइक से घर के लिए निकले थे। इसी दौरान पीछा करते हुए एक बाइक पर सवार दो अपराधियो ने हथियार दिखाते हुए रुपये भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने नीतीश पर गोली चला दी। संयोग रहा कि गोली नीतीश के जांघ को पार कर बाहर निकल गई। इस दौरान अशोक को पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर जख्मी कर दिया। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पुपरी मधुबनी चौक की तरफ भाग निकला।
Comments
Post a Comment