पुपरी - मुखिया माधोराम को जिला परिषद 34 के सदस्य मंजू देवी के पति नागेश्वर चौधरी के द्वारा मार पीट गाली गलौज़ व जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने को ले कर प्राथमिकी दर्ज़
पुपरी - पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराने को लेकर पुपरी पंचायत के मुखिया माधोराम एवं जिला परिषद 34 के सदस्य मंजू देवी के पति नागेश्वर चौधरी के बीच मार पीट का मामला सामने आया है
मिली जानकारी के मुताबिक पुपरी पंचायत के वार्ड 1 में जिला परिषद कोष से सड़क का निर्माण का कार्य शुरू किया गया। जिसकी सुचना वार्ड सदस्य पुनिता देवी के प्रतिनिधि महेश सदा के द्वारा मुखिया माधोराम को दी गई। सूचना मिलते ही मुखिया माधोराम निर्माण स्थल पर पहूंच कर पूछ ताछ करते हुए कहा की पहले नल जल योजना का कार्य पूरा कर लेने के पश्चात सड़क डलाई का काम शुरू करें।
इसी बात को लेकर जिला पार्षद के पति नागेश्वर चौधरी के द्वारा मुखिया माधोराम से धक्का मुक्की व हाथापाई करने लगे।
जिला पार्षद के पति एवं अन्य लोगो द्वारा मुखिया के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया तथा जाती सूचक शब्द बोलकर अपमानित किए जाने को लेकर मुखिया माधो राम के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। जिसमे जिला पार्षद मंजू देवी, उसके पति नागेश्वर चौधरी सहित चार, पांच अन्य लोगो को नामजद किया गया है
मुखिया माधोराम राम ने बताया की वार्ड एक मे नल जल योजना का कार्य शुरू है। मेरी अनुमति के बगैर ही पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जब मै निर्माण स्थल पर पहूंचा तो जिला परिषद के पति के द्वारा लाये गये गुंडों व नागेश्वर चौधरी ने दुर्व्यवहार करते हुए मुझ से भिड़ गए। उन्हों ने बताया की स्वीकृति पत्र पर मेरा फर्जी हस्ताक्षर है। घटना के बाबत पुपरी थाने में आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा ने बताया की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment