पुपरी-"वृक्ष लगाएँ_जीवन बचाएँ"🌲🌲सादर आमंत्रण

🌲🌲"वृक्ष लगाएँ_जीवन बचाएँ"🌲🌲
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
     🌲🌲🌲सादर आमंत्रण🌲🌲🌲
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 10 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 08 बजे से एसडीओ,पुपरी श्री धनंजय कुमार जी के नेतृत्व मे रेडक्रॉस,पुपरी शाखा के सदस्यगण,अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण व आमजन अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर,राजबाग खेल मैदान एवं अन्य उपयुक्त स्थानों पर वृक्षारोपण करेंगे।
            अतएव आप सभी इस जनहित के कार्यक्रम मे अपने इष्टमित्रों तथा परिजनों के साथ सादर आमंत्रित हैं।
___________________________________
अतुल कुमार,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा:-पुपरी (सीतामढ़ी)

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।