पुपरी प्रखंड काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोतीउर रहमान उर्फ आलमगीर की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया।
पुपरी - पुपरी प्रखंड काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोतीउर रहमान उर्फ आलमगीर की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया।
जिला अध्यक्ष वीमल शुक्ला ने बैठक को संम्बोधित करते हुये कहा की सभी पंचायत के सभी बुथों को मजबुत बनाया जायगा। साथ ही प्रखंड के सभी 13 पंचायतों मे प्रभारी नियुक्त किया जायेगा।
बैठक में शुशील कुमार कर्ण रामप्रवेश राय इमरान नौशाद आलम बरीदा खातुन अाबदा खातुन मजहर इमाम मिथलेस कंसकार शाहिद कमर नुरुज्जमां बिजय चौधरी भोगेन्द्र पासवान माधोराम जवाहर साह राम चन्द्र दास फुलबाबु आदि उपस्तिथ थे
बैठक मे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया।
जिला अध्यक्ष वीमल शुक्ला ने बैठक को संम्बोधित करते हुये कहा की सभी पंचायत के सभी बुथों को मजबुत बनाया जायगा। साथ ही प्रखंड के सभी 13 पंचायतों मे प्रभारी नियुक्त किया जायेगा।
बैठक में शुशील कुमार कर्ण रामप्रवेश राय इमरान नौशाद आलम बरीदा खातुन अाबदा खातुन मजहर इमाम मिथलेस कंसकार शाहिद कमर नुरुज्जमां बिजय चौधरी भोगेन्द्र पासवान माधोराम जवाहर साह राम चन्द्र दास फुलबाबु आदि उपस्तिथ थे
Comments
Post a Comment