पुपरी - पूर्व मंत्री शाहिद अली खान की पत्नी शमा अली खान ने अपने राजनीतिक पाली का किया आगाज़
पुपरी - मेरे शौहर के नही रहने के बाद बहुत सारी जिम्मेवारी मेरे ऊपर आ गई है जिसमे से एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी राजनीतिक क्षेत्र में उनके अधूरे कामो व सपनो को पूरा करना है। उक्त बातें पूर्व मंत्री शाहिद अली खान की पत्नी शमा अली खान खेत्र में अपने राजनीतिक पाली का आगाज करते हुए भ्रमण के दौरान पुपरी में हम पार्टी के उपाध्यक्ष एहसानुर रहमान के निवास स्थान पर पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि शाहिद अली खान दिल से इस जगह से जुड़े थे उनको यहां के लोगो से वेपनाह मोहब्बत था। वह सीतामढ़ी और बिहार को आगे ले इसके लिए इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए पूरी इमानदारी से कोशिश करूंगी। उन्होंने कहा कि आज शाहिद बाबू हमारे पास मौजूद नही है मगर उपर से वह हमारा साथ दे रहे है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी को धन्यवाद देते हुए कही की इस मुश्किल दिनों में वह हमारा बहुत साथ दिए और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बनाया। उन्होंने कही कि जो लोग उनके साथ जुड़े थे उन्हें किसी प्रकार का परेशानी न हो तथा उन्हें अकेला महशुस न हो इसके लिए हम उनलोगों के बीच हमेशा मौजूद रहेंगे। उन्होंने भाबुक होते हुए कही कि जब शाहिद जी राजनीति करते थे उस समय यह महशुस होता था कि घर के लिए तो सभी करते है किन्तु आम जनता के दुखों में काम आना उससे ज्यादा जरूरी था इसलिए उन्हें घर की जिम्मेवारी से मुक्त रखती थी ताकि वह खुलकर लोगो की सेवा कर सके। मौके पर हम पार्टी के जिला प्रभारी श्याम सुन्दर शरण, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र झा, जिला उपाध्यक्ष एहसानुर रहमान, रक्सी अली, आनंद केशव, अजमती वेगम, सुधीर कुमार, काले खान, काजल कुमार वर्मा, शकील अहमद, अमरनाथ राय, कुन्दन कुमार सिंह,तबरेज आलम, मो० लियाकत, कामेश्वर प्रसाद जायसवाल आदि उपस्थित थे।
Goodwork
ReplyDelete