चोरौत में प्राथमिक विद्यालय का गिरा छत,बच्चों में दहशत
चोरौत में प्राथमिक विद्यालय का गिरा छत,बच्चों में दहशत
चोरौत प्रखंड के चोरौत पूर्वी पंचायत मे स्थित बेलही स्थित अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय का पुराने भवन का छत सोमवार की सुबह अचानक गिर गया, जिससे बच्चों में दहशत फैल गया। यह गनीमत ही रहा की कोई हताहत नहीं हुआ। प्राथमिक विद्यालय चोरौत में विद्यालय का पुराना जर्जर भवन का छत स्कूल खुलने से पहले ही छत गिर पड़ा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रहा कि विद्यालय में बच्चे नहीं आए थे। नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने इसकी सूचना शिक्षकों को दी।
आनन-फानन में विद्यालय पहुंचे शिक्षकों ने जब नजारा देखा तो ईश्वर का शुक्र अदा करने लगे। उनका कहना था कि विद्यालय खुलने से पहले ही छत गिरा है, जिससे बड़ा हादसा होने से बचा है। प्रधानाध्यापक राजपरी देवी ने जिला कार्यक्रम विभाग को भवन की जर्जरता की सूचना पूर्व में ही दे दी गई थी ।
उपेन्द्र मुखिया, संवाददाता
प्रखंड-चोरौत,
Comments
Post a Comment