Posts

Showing posts from 2019

पुपरी - नागरिक संसोधन विल एवं एनआरसी के समर्थन में भजपा, आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, अभाविप के द्वारा पुपरी शाहर में बुधवार को समर्थन यात्रा रैली निकाली गई।

Image
पुपरी - नागरिक संसोधन विल एवं एनआरसी के समर्थन में भजपा, आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, अभाविप के द्वारा पुपरी शाहर में बुधवार को समर्थन यात्रा रैली निकाली गई। इस रैली में आम लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भारी संख्या में भाग लिया।                           शाहर स्थित पंचेस्वर नाथ मंदिर से समर्थन यात्रा रैली का शुभारंभ किया गया। यह रैली स्थानीय धर्मशाला रोड, स्टेशन रोड, लोहापट्टी रोड, बाबा नगेस्वर स्थान, आजाद टॉवर चौक, कर्पूरी चौक, विद्यपति चौक,लोहिया भवन रोड समेत अन्य मार्गो से गुजरा। इस दौरान भारत माता की जयघोष से पूरा बाताबरण गुंजयमान हो उठा। सभी ने सभी नागरिक संसोधन बिल एव एनआरसी के समर्थन में नारे लगाए।  सरकार के फैसले का समर्थन व स्वगत किया। रैली का नेतृत्व भाजपा के राज्य परिषद सदस्य मनीष कुमार गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, अपर्णा शर्मा, मंजू देवी, शिवचंद्र मिश्र, सुनील नायक, अशोक ठाकुर, ऋषिकेश चौधरी, आशीष रंजन, अनुपम झा, प्रणब कुमार, मदन मिश्र, सुजीत मिश्र, हेमंत गिरी, राजीब राज,   राकेश कुमार चुन्नु, सचिन गौरव, गुलटेन मिश्र, सुशील मिश्र, मदन मिश्र, राज कुमार मंडल, अजय कुमार मिश्र, आश...

पुपरी - खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुई अगलगी की घटना में एक 12 वर्षिये बालक जिंदा जल गया

Image
पुपरी -बुद्ध वार की रात थाना क्षेत्र के कुसैल गांव में हुयी अगलगी की घटना में मृत बालक कृष्ण कुमार उर्फ  गुलशन का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को दूसरे दिन गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना मे पुत्र को खो चुकी मृतक की मां मंजू देवी दहाड़ मार रोती दिखी। इस अग्निकांड में पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद पिता सुरेश राम बदहवास है। बड़ी बहन रिंकी कुमारी, बड़े भाई श्रवण कुमार व छोटा श्याम कुमार बदहवास दिखा। गौरतलब है कि मंगलवार की रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुई अगलगी की घटना में कृष्ण  जिंदा जल गया था। इस घटना में फुस का घर, सारा सामान, पुत्री रिंकी की शादी के लिये रखा 40 हजार नगद समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद परिजन को अब प्रशासन से आर्थिक सहायता की उम्मीद है।
Image
पुपरी -( पी एन बी) राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के सदस्यों की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में संस्थान के संरक्षक अमरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।  जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।आगामी 5 जनवरी रविवार को बाल दंगल तथा 12 जनवरी रविवार को बाल कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया।संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि संस्थान से जुड़े सभी  सबजूनियर,जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग के कुल 100 खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैकशूट एवं जूता प्रदान किया जायेगा।उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान से जुड़े सभी खिलाड़ी सदैव अनुशासन के दायरे में रहते हुये अपने संस्कार का परिचय देंगे साथ ही अपने घर एवं आसपड़ोस में स्वच्छता के संदेश का भी प्रचार-प्रसार करते रहेंगे। अतुल कुमार ने खिलाड़ियों से शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में पुपरी का नाम रौशन करने की भी अपील की तथा कहा कि जो भी बच्चे शिक्षा व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे संस्थान उन्हें सम्मानित तथा पुरस्कृत करने का कार्य करेगी।सर्वागींण विका...

पुपरी -( पी एन बी) राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के सदस्यों की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में संस्थान के संरक्षक अमरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।

Image
पुपरी -( पी एन बी) राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के सदस्यों की एक बैठक रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में संस्थान के संरक्षक अमरेंद्र पांडेय की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।  जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।आगामी 5 जनवरी रविवार को बाल दंगल तथा 12 जनवरी रविवार को बाल कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया।संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि संस्थान से जुड़े सभी  सबजूनियर,जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग के कुल 100 खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैकशूट एवं जूता प्रदान किया जायेगा।उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि संस्थान से जुड़े सभी खिलाड़ी सदैव अनुशासन के दायरे में रहते हुये अपने संस्कार का परिचय देंगे साथ ही अपने घर एवं आसपड़ोस में स्वच्छता के संदेश का भी प्रचार-प्रसार करते रहेंगे। अतुल कुमार ने खिलाड़ियों से शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में पुपरी का नाम रौशन करने की भी अपील की तथा कहा कि जो भी बच्चे शिक्षा व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे संस्थान उन्हें सम्मानित तथा पुरस्कृत करने का कार्य करेगी।सर्वागींण विका...

पुपरी । सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ राजद का बिहार बंद पुपरी में भी सफल रहा।

Image
पुपरी ।  सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ राजद का बिहार पुपरी में भी सफल रहा। शनिवार की सुबह बंद समर्थकों ने सड़क पर उतर कर बंद को सफल बनाया।  शहर के कर्पूरी चौक, रजिस्ट्री कार्यालय, बिरौली से लेकर अन्य जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किये गये। बंद समर्थको ने जनकपुर रोड स्टेशन पहुँचकर वहाँ मुजफ्फरपुर जाने बाली 75207 डेमू ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोक दिया। इसके अलावे विभिन्न सड़को से गुजरकर सरकार से क़ानून वापस लेने की मांग की।  इस दौरान प्रधानमंत्री व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। बंद समर्थको ने बड़े वाहनों को सड़क पर ही रोक आवागमन बाधित कर दिया गया। इसके कारण सीतामढ़ी, मधुबनी, सुरसंड व चोरौत पथ पर वाहन नही चला। बंद का असर सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल पर देखा गया।  बंद को सफल बनाने में सुरसंड विधायक सैयद अबू दोजाना, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, श्रीनाथ राय, इसरारुल हक पप्पू, रामबाबू यादव, मो अंजुम, मो मुर्तुजा, मो उजाले, मो अब्बास, अमजद अली, मो नन्हे, मो निराले, रामनाथ राय, जयनारायण राय, वाशिम फैज, असरफ अली मुन्ना, मो काले समेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

पुपरी - नागरिकता संशोधन बिल व एनआरसी के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने शहर में निकलना विरोध मार्च।

Image
पुपरी (सीतामढ़ी)  :  नागरिकता संशोधन बिल व एनआरसी के विरोध में बुधवार को क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने शहर में विरोध मार्च निकाला।  प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया। बाद में अनुमंडल कार्यालय पहुंच बिल वापस लिये जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा गया।  इसमे स्थानीय व जिला स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलो के नेताओं के भाग लिया।  शहर के मदरसा अजीजिया परिसर से  निकाला गया  मार्च  नागेश्वर स्थान से होते हुये टावर चौक, कर्पूरी चौक, रघुनीगोप टावर होते हुये अनुमंडल कार्यालय पहुंचा।  मार्च में स्थानीय विधायक सैयद अबू दोजाना, पूर्व सांसद सीताराम यादव, अर्जुन राय, सूर्यदेव राय, विमल शुक्ला,सफिक खान, जुनैद आलम, श्रीनाथ राय, इसरारुल हक पप्पू, मोतिउर रहमान आलमगीर, मो. मुर्तुजा, कलीम अख्तर, मो. अंजुम, सफीर अख्तर निराले, मो. नन्हे, मुकेश यादव, नेयाज अहमद सिद्दकी, शादिक हुसैन समेत हजारो की संख्या में लोग शामिल हुये।

पुपरी - अयोध्या से जनकपुर धाम जाने वाली श्रीराम - जानकी विवाह बारात यात्रा के स्वागत की तैयारी पुरी

Image
पुपरी अयोध्या से जनकपुर धाम जाने वाली श्रीराम - जानकी विवाह बारात यात्रा के स्वागत की समीक्षा के उद्देश्य से नगर के समाजसेवियों व विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों की एक बैठक शहर के स्थानीय चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित की गई.  जिसमें विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया. बताया गया कि कल 25 नवंबर को बारात आगमन की जानकारी जैसे जैसे लोगों को मिल रही है लोग स्वत: ही स्वागत हेतु बढ़ चढ़ कर तैयारी कर रहें हैं पुपरी प्रवेश करते ही युवाओं की एक टीम आवापुर से आगवानी करेगी आगे बढ़ने पर बारात का भव्य स्वागत बछाडपुर, बिरौली, हनुमान बाग कुटी, डिभाईन ग्लोरी पब्लिक स्कूल, नागेश्वर नाथ मंदिर, टावर चौक, कर्पूरी चौक, रानी सती पेट्रोल पंप, अटल नगर चौक, झझिहट चौक, हरदिया, चन्दौना काॅलेज, घोघराहा चौक व सम्हौली चौक पर विभिन्न संस्थाओं व स्थानीय लोगों की अलग अलग टीम अपने स्तर से करेगी. प्रतेक जगह पुष्प बर्षा व पुष्प माला से आगत संतों का सम्मान किया जाएगा। जगह-जगह तोरण द्वार व यात्रा मार्ग पर ध्वज पताका लगाया जाएगा.  इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि सारा आयोजन स्थानीय ...

पुपरी - बिहार केशरी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती को समारोह के रूप में मनाया गया।

Image
पुपरी - प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी प्रखर स्वतंत्रता सेनानी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती को समारोह के रूप में मनाया गया। नगर के वार्ड संख्या दो अंतर्गत स्वामी विवेकानंद नगर स्थित सेवा निवृत्त शिक्षक हरि नारायण चौधरी के आवासीय परिसर में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामसखा चौधरी ने की जबकि संचालन हृषिकेश कुमार चौधरी ने की. समारोह का शुभारंभ पूर्व मुखिया श्री चौधरी, अविनाश कुमार उर्फ रामू चौधरी, मदन मिश्र, हृषिकेश कुमार, सोनू ठाकुर, इंद्र कुमार, धनंजय कुमार, राकेश कुमार चुन्नु आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. दीप प्रज्वलन के बाद उपस्थित लोगों ने श्री बाबू के तैलचित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया, उपस्थित लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए श्री बाबू के जमिन्दारी प्रथा उन्मूलन, देवघर बाबा मंदिर में छुआछूत के आधार पर प्रवेश की पाबंदी की समाप्ति, गांधी जी के आदर्शों को जीवन में पालन व अन्य क्षेत्रों में भी अनेकों कुरीतियों को समाप्त करवाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की विस्तार पूर्वक चर्चा की...

पुपरी - डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई

Image
पुपरी - डॉ श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह की तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक सोनू ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बताया गया कि 21 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को सुबह 09:30 बजे पुपरी के स्वामी विवेकानंद नगर में सेवा निवृत्त शिक्षक हरि नारायण चौधरी के आवास पर स्थानीय नगरवासियों एवं आसपास के बुद्धिजीवियों व युवाओं द्वारा बिहार केसरी श्री बाबू को जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए अधिकाधिक लोगों से संपर्क किया जा रहा है और जिस प्रकार सभी वर्गों के लोगों से लोगों का समर्थन मिला है उसी प्रकार लोगों की व्यस्तता को देखते हुए समयानुसार कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करने के लिए हर पहलूओं पर गंभीर है। पूरे कार्यक्रम के दौरान हर पहलूओं पर विचार के लिए अलग अलग सदस्य मुस्तैद रहेंगे। मदन मिश्र ने कहा कि यह एक उत्साहपूर्ण आडंबर रहित सदा समारोह होगा जिसमें श्रीबाबू के विचार व व्यक्तित्व की झलक कार्यक्रम के माध्यम से ही दिखाई देगी। श्रीकृष्ण सिंह ने अपने कार्यकाल में समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों को सफलता पूर्वक समाप्त करने के लिए सिर्फ संघर्ष ही नहीं किया बल्कि समाज में व्याप्त अनेकों ...

पुपरी - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित कर परंपरागत अस्त्र - शस्त्रों का पूजन किया तथा नगर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला ।

Image
पुपरी - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुपरी नगर ने संघ स्थापना दिवस सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम स्थानीय जालान मंदिर में आयोजित कर परंपरागत अस्त्र - शस्त्रों का पूजन किया तथा नगर के विभिन्न मार्गों से पथ संचलन निकाला। स्थानीय जालान मंदिर परिसर में नगर के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण शाखा में स्वयंसेवकों द्वारा भगवा ध्वज, संघ के संस्थापक डॉ केशव वलिराम हेडगेवार, भारत माता, गुरूजी के तैलचित्र व अस्त्र-शस्त्र पर फुल, अक्षत व रोली-चंदन से पूजन किया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक आलोक कुमार ने संघ की स्थापना और शस्त्र पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार द्वार 27 सितंबर 1925 तदनुसार विक्रम संवत 1982 में आश्विन विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना नागपुर के मोहितेवारा स्थान में की गई थी। छोटे से स्थान में पांच स्वयंसेवकों के साथ शुरू की गई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज विशाल वट-वृक्ष के रूप में विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संगठन बन चूकी है। संघ आज अपनी 94 वीं स्थापना दिवस मना रही है। जो सर्वधर्म सदभाव के साथ ही सनातन संस्कृति के विकास व संरक्षण के प्रति  कृतसंक...

पुपरी - आर्म्स के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार। पूरे गिरोह का पर्दाफाश

Image
आर्म्स के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश  पुपरी - पुलिस टीम ने आर्म्स के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। गिरफ्तार लुटेरों में बाजपट्टी थाने के बसहा निवासी सरगना प्रिंस कुमार उर्फ शुभम, शिवशंकर राउत, मेहसौल ओपी के हुसैना गांव निवासी शमशेर आलम और शाहिद अली हैं। उसके पास से दो पिस्टल, सात कारतूस, चार मोबाइल, चाकू, 16 हजार रुपये, एक हीरो और केटीएम कंपनी की तीन लाख की बाइक मिली। प्रिंस नई दिल्ली में भी मोस्ट वांटेड रहा है। पुपरी डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद एसपी अनिल कुमार ने अलग-अलग टीम बनाई। टीम ने बाजपट्टी में छापेमारी कर मेहसौल के दो बदमाशों को दबोचा। फिर दोनों की निशानदेही पर बाजपट्टी से दो और बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों ने लूट की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी। जब्त 16 हजार रुपये आवापुर में सीएसपी संचालक से लूटे गए थे। गिरफ्तार बदमाशों पर कई जिलों में लूट के मामले दर्ज है। बीते छह सितंबर को आवापुर में लूट की घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। इसके तह...

पुपरी - 15 सितंबर 2019 को महा रक्तदान शिविर का आयोजन कन्या मध्य विद्यालय पुपरी में किया जाएगा

Image
पुपरी - संपूर्ण वैश्य समाज पुपरी के द्वारा दिनांक 8 सितंबर 2019 को ब्लड डोनेट कैंप का द्वितीय बैठक लाल मंदिर प्रांगण में डॉक्टर ओम प्रकाश के अध्यक्षता में किया गया जिसमें कार्यक्रम संयोजक राज भूषण प्रसाद अध्यक्ष दीपक शाह सचिव मानस जालान बैठक में मौजूद थे इस बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 15 सितंबर 2019 को महा रक्तदान शिविर का आयोजन कन्या मध्य विद्यालय पुपरी में किया जाएगा अतः पुपरी के आम जनता से अनुरोध है कि वह आगामी 15 सितंबर 2019 को पहुंचकर रक्तदान करें।सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एसडीओ पुपरी हैं। रक्तदान महादान होता है  रक्तदान करके पुण्य का भागी बने इस बैठक में निम्न लोग मौजूद थे डॉक्टर ओम प्रकाश, पंकज बाजोरिया, प्रमोद शर्मा, विजय कंशकार, दिनेश कुमार गुप्ता, राकेश सर्राफ, नवीन कुमार पुपरी पेज, प्रकाश कुमार साह, जी भाई जी, सचिन सराफ, करण कुमार, राजा कुमार, गणेश कुमार, राज भूषण प्रसाद, मानस जालान उपस्थित थे

पुपरी- अब तक 56 रक्तदान कर चुके डॉक्टर राजेश कुमार सुमन

Image
पुपरी - रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।उक्त बातें जिले के सुप्रसिद्ध फिजियोथेरिपिस्ट डॉ राजेश कुमार सुमन ने कल गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लेने के दौरान कहा उन्होंने कहा कि मैं सौ साल तक जिउं या न जिउं लेकिन अपने जीवन काल में कम से कम सौ बार (  100) रक्तदान जरुर करूंगा ये मेरा लक्ष्य है   डॉ राजेश कुमार सुमन को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,राज्य स्वास्थ्य समिति एवं स्टेट रिसोर्स यूनिट(केअर इंडिया) के सयुंक्त तत्वावधान में राज्य स्वा...

पुपरी - स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 22 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

Image
पुपरी - इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी के तत्वावधान में एचडीएफसी बैंक व रक्तदाता समूह,सीतामढ़ी के सहयोग से गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 22 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसमे पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशंकर प्रसाद,चिकित्सक डॉ केशव किशोर,रेडक्रॉस जिला कार्यसमिति सदस्य व जिले के सुप्रसिद्ध फिजियोथेरिपिस्ट डॉ राजेश कुमार सुमन,शिक्षक अमर आनंद,मो नसीम अहमद,हृषिकेश कुमार चौधरी,सीता प्रसाद,राकेश रंजन,अमरेंद्र पांडेय,विजय कुमार,सत्यम कुमार,अमित कुमार,नंदन कुमार,राजन कुमार,अजय कुमार मिश्र,प्रभात कुमार चंदन,अशोक कुमार,तारकनाथ झा,सुभाष चौधरी,राकेश कुमार मिश्रा,विकाश कुमार,शेखर ठाकुर शामिल थे।सभी रक्तदाताओं को एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार एवं डीएसपी पुपरी संजय कुमार पांडेय के द्वारा पुष्पगुच्छ,मेडल,डोनर कार्ड,प्रमाणपत्र एवं टीशर्ट प्रदान किया गया।एचडीएफसी बैंक के द्वारा सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया। मौके पर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुये एसडीओ धनंजय कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय न...