Posts

Showing posts from January, 2020

पुपरी - नगर पंचायत जनकपुर रोड के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है

Image
पुपरी - नगर पंचायत जनकपुर रोड के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को चौथे दिन दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन  निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया है. नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया है कि कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन की प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले दस प्रत्याशियों में नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ  से श्याम राज वार्ड एक से मीना देवी वार्ड दो से राजेश कुमार वार्ड चार से राकेश कुमार वार्ड छ़ःसे मानस जालान।  सहित कुल दस लोगों ने  निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में काफी इजाफा होने की संभावना है. नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के समीप सशस्त्र पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि आज नामांकन के चौथे दिन कुल दस नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी के सुविधा के लिए नामांकन क...

पुपरी - एनसीआर व एनपीआर के विरोध में करीब 2 बजे मौलानगर से लेकर आवापुर के बाजपट्टी सीमा तक करीब पांच किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी गयी

Image
पुपरी - बाम पंथी दलों द्वारा शनिवार को आयोजित मानब श्रृंखला में पुपरी के भी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भाग लिया। सीएए, एनसीआर व एनपीआर के विरोध में करीब 2 बजे मौलानगर से लेकर आवापुर के बाजपट्टी सीमा तक करीब पांच किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी गयी। इस दौरान वाम नेताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब देश के संबिधान व नागरिकता पर खतरा है, हमें मजबूती से इसकी रक्षा के लिये सड़कों पर आंदोलन करना होगा। मानब श्रृंखला के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के महिला, पुरुष, नौजबान व बच्चों ने सीएए, एनआरसी वापस लेने तक विरोध जारी रहने का एलान किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर भाकपा नेता नवल किशोर राउत, पूर्व जिला पार्षद अमजद अली, फजलू रहमान, इंतजार आलम, वकार उल्लाल नूरी, मो. खालिक, आरजू, इमरान बदुद गुड्डू समेत सैकड़ो की तादाद में लोग शामिल हुए।

पुपरी -गिरती शिक्षा के विरुद्ध मानव शृंखला।

Image
पुपरी -गिरती शिक्षा के विरुद्ध मानव शृंखला। रालोसपा के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शिक्षा की लचर व्यवस्था के खिलाफ  सीतामढ़ी के विभिन स्कूलों के नज़दीक मानव श्रृंखला बनाया गया। इसी क्रम में बाजपट्टी विधान सभा के एम एस मधुवन के नज़दीक ज़िला रालोसपा के जिला महासचिव सम्राट के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाया गया। इसमे मौजूद रालोसपा के जिला युवा अध्यक्ष सुनील कुमार पप्पू ने बताया कि सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था,बेरोज़गारी सहित अन्य के खिलाफ यह मानव श्रृंखला बनाया गया है।बाइट-सुनील कुमार पप्पू। 

पुपरी -स्वतंत्रता सेनानी का निधन।

Image
पुपरी -स्वतंत्रता सेनानी का निधन। -नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गाँव निवासी स्वतंत्रता सेनानी गंगा रॉय का निधन हो गया।वे 101 वर्ष के थे।उनके पिता सरयुग रॉय भी स्वतंत्रता सेनानी थे।उन्हें राष्ट्रपति महोदय द्वारा ताम्र पत्र भी मिला था। गंगा रॉय स्वतंत्रता के आंदोलन में तीन बार जेल गए थे।उनके निधन पर गौरा पंचायत की मुखिया पुष्पा कुमारी एवं नानपुर प्रखण्ड प्रमुख मुकेश कुमार लाल में दुख प्रकट किया है।

पुपरी - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Image
पुपरी - नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पुपरी प्रखण्ड में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत 24-01-2020 दिन शुक्रवार को राजकीय मध्य विद्यालय बिरौली में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सैकड़ो बालिकाओं ने भाग लिया।।वर्तमान पुपरी प्रखण्ड NYC उत्पल कुमार , सौरभ कुमार, पूर्व NYC अनित कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, उमेश कुमार , शम्भू जी , अशोक जी का योगदान सराहनीय रहा।मौके पे रोहिणी कुमारी, रीना कुमारी,इत्यादि उपस्थित थे।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
पुपरी - महाकवि कालिदास सुर्यदेव त्रिमुहान चंदौना छात्रसंघ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाघटन महाविद्यालय के प्रार्चय डा नवीन सर, ममता मैम, कवि रामबाबू नीवज अशरफ मौलानगरी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक कुमार, उपाधयक्ष सुदंरम पाठक, महासचिव राहुल वत्स राज, संयुक्त सचिव सुदंरम कुमार, कोषाध्यक्ष अश्विन कुमार परिषद सदस्य अमन मिश्रा, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, बालाजी आनंद, गणेश कुमार, किशन कुमार, किशन कुमार ने सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रार्चय द्वारा छात्रसंघ प्रतिनिधियों को माला पहना कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अर्पण कुमार सिंह, नरोत्तम ठाकुर,अजित सिंह,कंचन मिश्रा,विक्रम झा, अनित सिंह उपस्थित थे।

पुपरी - दवा विक्रेताओं की हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Image
पुपरी -दवा विक्रेताओं की हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.पुपरी में भी बन्द रही दुकानें। हार के तकरीबन 55000 थोक और खुदरा विक्रेता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से अगले 3 दिनों के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. पूरे बिहार में दवा विक्रेताओं की हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी इलाकों में 22 से 24 जनवरी तक दवा दुकानें बंद रहेंगी. दरअसल, बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन राज्य सरकार के द्वारा सभी दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति का विरोध कर रहा है. बिहार सरकार ने हाल में ही सभी दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति को अनिवार्य कर दिया है और इसी का दवा विक्रेता विरोध कर रहे हैं. एसोसिएशन का मानना है कि राज्य सरकार के ड्रग इंस्पेक्टर भी लगातार दवा दुकानों पर छापेमारी करके दवा विक्रेताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. एसोसिएशन का मानना है कि ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा गलतियां पकड़े जाने पर उन्हें दंडित करने से पहले दवा विक्रेताओं को सुधार के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वह 3 दिनों के लिए...

पुपरी - जल,जीवन, हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानब श्रृंखला मे सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया

Image
पुपरी - जल,जीवन, हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानब श्रृंखला मे सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया। करीब 25 किमी इस श्रृंखला में एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, बीडियो रागनी साहू, थानाध्यक्ष परबीन कुमार, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सरपंच सुमन कुमार कंचन के अलाबे बेनीपट्टी प्रखंड के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जबकि नगर में समाजिक संगठन, जीविका, आंगनबाड़ी, निजी एवं सरकारी स्कूल, कलवार सेवा समिति, मारबाड़ी शाखा सम्मेलन, संजीवनी श्री सेवा समिति, लायंस क्लब एक्टिव, डीएवी, ज्ञानलोक पब्लिक विद्यालय, ज्ञान भारती, शिक्षांजली, विधांजली स्कूल भाग लिया। मानब शृंखला में जदयू से जमालुद्दीन दानिश, जफरुल्ला खान, अजित सिंह टिंकू, बिपिन यादव, पप्पू मल्लिक, नरेंद्र झा, राजेश चौधरी, भाजपा  नगर अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, रंजीत कुमार मुन्ना, डॉ कुमकुम सिन्हा, विकास सिंह, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, सचिन कुमार गौरव, सीता प्रसाद, सुशील केजरीवाल, रमेश जालान आदि मौजूद थे।

पुपरी- जल,जीवन, हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानब श्रृंखला मे सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया

Image
पुपरी- जल,जीवन, हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानब श्रृंखला मे सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया। करीब 25 किमी इस श्रृंखला में एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, बीडियो रागनी साहू, थानाध्यक्ष परबीन कुमार, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सरपंच सुमन कुमार कंचन के अलाबे बेनीपट्टी प्रखंड के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जबकि नगर में समाजिक संगठन, जीविका, आंगनबाड़ी, निजी एवं सरकारी स्कूल, कलवार सेवा समिति, मारबाड़ी शाखा सम्मेलन, संजीवनी श्री सेवा समिति, लायंस क्लब एक्टिव, डीएवी, ज्ञानलोक पब्लिक विद्यालय, ज्ञान भारती, शिक्षांजली, विधांजली स्कूल भाग लिया। मानब शृंखला में जदयू से जमालुद्दीन दानिश, जफरुल्ला खान, अजित सिंह टिंकू, बिपिन यादव, पप्पू मल्लिक, नरेंद्र झा, राजेश चौधरी, भाजपा  नगर अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, रंजीत कुमार मुन्ना, डॉ कुमकुम सिन्हा, विकास सिंह, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, सचिन कुमार गौरव, सीता प्रसाद, सुशील केजरीवाल, रमेश जालान आदि मौजूद थे।

पुपरी - बाजपट्टी व रुन्नी सैदपुर विधानसभा के हज़ारों अल्पसंख्यक लोगों ने आज शनिवार को NRCऔर CAAके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

Image
पुपरी - बाजपट्टी व रुन्नी सैदपुर विधानसभा के हज़ारों  अल्पसंख्यक लोगों ने आज शनिवार को NRCऔर CAAके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। नानपुर के चाँदनी चौक एवं इस्लामपुर चौक से हजारों की संख्या में लोग हाथों में बैनर व तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए  नानपुर ब्लॉक चौक पहुंचे। जहाँ विरोध प्रदर्शन के बाद लोगों ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किये।खास बात यह रही कि इस जुलूस में महिलाओं ने भी जम कर हिस्सा लिया।मौके पर MIM के नेता सैयद नेयाज अहमद ,मुखिया नज़रेआलम,अधिवक्ता सोएब अहमद खान,सहित अन्य मौजूद थे। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को हजारों की तादाद में भीड़ सड़कों पर उतर आई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून के विरोध में जुलूस निकाला और अपना आक्रोश जताया। नागरिकता संशोधन कानून और प्रस्तावित एनआरसी को लेकर मुस्लिम समुदाय खासा आक्रोशित है।   वक्ताओं ने कहा की सीएए काला कानून है। हजारों की तादाद में भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन खासा चौकस रहा।  जुलूस में शामिल वक्ताओं ने सीएए को काला कानून करार देते हुए इसे वापस लेने की बात कही। गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सर...

पुपरी- 19 जनबरी को आयोजित मानव श्रृंखला के सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों, समाजिक संगठनों, व्यबसाइयो एवं गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। जल जीवन हरियाली, दहेज व वाल विवाह उन्मूलन को लेकर आयोजित इस श्रृंखला को हर हाल में सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

Image
पुपरी- 19 जनबरी को आयोजित मानव श्रृंखला के सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों, समाजिक संगठनों, व्यबसाइयो एवं गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। जल जीवन हरियाली, दहेज व वाल विवाह उन्मूलन को लेकर आयोजित इस श्रृंखला को हर हाल में सफल बनाने का निर्णय लिया गया।                    एसडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि पुपरी में करीब 25 किलोमीटर तक मानव शृंखला बनाया जएगा। मानव चैन के दौरान बड़े छोटे वाहनों के परिचालन पर पूरा रोक लगा दी गई है। कहा कि वीडियोग्राफी, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम की विशेष सुबिधा रहेगी। 11 बजे तक मानव चैन कम्प्लीट कर लेना है कहि छूट नही पाए। उन्होंने बताया कि पुपरी में सुरसंड के सीमान बलहा से नानपुर की सीमा यदुपट्टी तक वहीं बाजपट्टी सीमान आवापुर से मधुबनी जिला के सीमा समौली तक मानव श्रृंखला बनाया जाएगा।  हर एक किलोमीटर पर रंगोली बनाई जाएगी। इसमें समाजिक संगठनों, वार्ड पार्षदों एवं व्यबसाइयो से  भरपूर सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में बीडीओ रागनी साहू, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्म...

पुपरी - सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर में जिला परिवहन कार्यालय,सीतामढ़ी के द्वारा रेडक्रॉस,पुपरी शाखा के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Image
पुपरी - सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर में जिला परिवहन कार्यालय,सीतामढ़ी के द्वारा रेडक्रॉस,पुपरी शाखा के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे एक महिला रक्तदाता समेत कुल 30 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में प्रभात कुमार चन्दन,अजय कुमार मिश्र,हृषिकेश कुमार चौधरी,रंजीत कुमार ठाकुर,प्रकाश कुमार,विजय कुमार,सनाउल्लाह शाह,चन्दन कुमार,दीपक कुमार झा,अमर आनंद,मो अरशद अली,संजीव कुमार झा,रविन्द्र कुमार,शिवशंकर कुमार,सिकंदर कुमार भगत,अनीश कुमार,आफ़ताब आलम,रघुवीर कुमार,उमेश कुशवाहा,नवीन किशोर,अमित कुमार,मोनी शर्मा,संदीप कुमार,राजू प्रसाद,अशोक कुमार,धनंजय कुमार, मो फैज़ान ज़फर,नन्दन कुमार,पंकज कुमार एवं रणजीत कुमार शामिल थे। इसके पूर्व एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार एवं मोटर यान निरीक्षक एस एन झा ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व स्मृतिशेष रक्तवीर तारक नाथ झा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि के रूप मे पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये एसडीओ एवं म...

पुपरी - संजीवनी श्री सेवा समिति पुपरी द्वारा कम्बल वितरण सह दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया गया

Image
पुपरी - संजीवनी श्री सेवा समिति पुपरी द्वारा मंगलवार को दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया गया।भोज में शमिल लगभग दो सौ गरीब व असहाय व्यक्ति को ठंड से बचाव के लिये कम्बल प्रदान किया गया। एस डी ओ पुपरी धनन्जय कुमार, डी एस पी संजय कुमार पांडेय,बी डी ओ रागनी साहू, बिजली जे ई प्रमोद सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा, अतुल कुमार, पत्रकार बी के सिंह, संदीप मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, टीपू सुल्तान,संजीवनी सदस्य प्रभा देवी, डॉ कुमकुम सिन्हा, अनामिका, पूनम, रुब्बी, अश्वनी, सुजाता, सिक्कम कुमारी, नशिम अहमद, सियावर प्रसाद, किसलय कुमार चिंटू,जानकी प्रसाद, कृष्णा कुँवर, सुशील प्रियदर्शी, मुकेश शिवहरे, राजन कुमार, सितांशु आर्यन, संजीत मित्तल, संजय कुमार,मोहन राय,दीपमोहन,भवानी , प्रशांत, संजयजी, संजीव झा, मोदनारायन राउत, दीपक कुमार चौधरी,प्रभाकर,सिद्धार्थ शर्मा, राम प्रबेश, प्रशांत झा, शाहिद अली खान, गौरव कुमार, गौरव केडिया, रमेश कुमार का कार्य मे सराहनीय योगदान रहा है। जबकि सिनेमा प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर, एक्जिबिटर एवं कलाकारों का भरपूर योगदान रहा है। इस कार्य के लिये संजीवनी श्री सेवा समिति पु...