पुपरी - सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर में जिला परिवहन कार्यालय,सीतामढ़ी के द्वारा रेडक्रॉस,पुपरी शाखा के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


पुपरी - सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर में जिला परिवहन कार्यालय,सीतामढ़ी के द्वारा रेडक्रॉस,पुपरी शाखा के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 


जिसमे एक महिला रक्तदाता समेत कुल 30 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में प्रभात कुमार चन्दन,अजय कुमार मिश्र,हृषिकेश कुमार चौधरी,रंजीत कुमार ठाकुर,प्रकाश कुमार,विजय कुमार,सनाउल्लाह शाह,चन्दन कुमार,दीपक कुमार झा,अमर आनंद,मो अरशद अली,संजीव कुमार झा,रविन्द्र कुमार,शिवशंकर कुमार,सिकंदर कुमार भगत,अनीश कुमार,आफ़ताब आलम,रघुवीर कुमार,उमेश कुशवाहा,नवीन किशोर,अमित कुमार,मोनी शर्मा,संदीप कुमार,राजू प्रसाद,अशोक कुमार,धनंजय कुमार, मो फैज़ान ज़फर,नन्दन कुमार,पंकज कुमार एवं रणजीत कुमार शामिल थे।

इसके पूर्व एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार एवं मोटर यान निरीक्षक एस एन झा ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व स्मृतिशेष रक्तवीर तारक नाथ झा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि के रूप मे पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये एसडीओ एवं मोटर यान निरीक्षक ने कहा कि आमजनों विशेषकर युवाओं को यातायात नियमों को सदैव अनुसरण करना चाहिये।यातायात नियमों का पालन कर के सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है।हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिये।यह जीवन अनमोल है जिसे यातायात नियमों का पालन कर के और भी सुखमय बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की जीवनरक्षा हो सकेगी जो अत्यंत ही पुण्य का कार्य होगा।सभी रक्तदाताओं को डोनर कार्ड,टीशर्ट,मैडल,प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मौके पर स्मृतिशेष रक्तवीर तारक नाथ झा की पुत्री को एसडीओ धनंजय कुमार ने स्थानीय रक्तदाताओं की ओर से ग्यारह हजार तथा मोटर यान निरीक्षक एस एन झा ने दस हजार रुपये नगद पढ़ाई में मदद के लिये प्रदान किये।चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी निवासी अग्निपीड़ित राम उमेद चौधरी को भी इस अवसर पर सहयोग के रूप में किचेन सेट,तिरपाल,कंबल,बाल्टी व मच्छरदानी उपलब्ध कराया गया।शिविर में रक्त संग्रह का कार्य जिला ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह व एलटी मो तनवीर ज़की अंसारी व सुनील कुमार ने तथा कार्यक्रम का संचालन रक्तदाता समूह,सीतामढ़ी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार ने किया।मौके पर जिला परिवहन कार्यालय के इएसआई पवन कुमार,विकास चंद्रा,विवेक कुमार,बीडीओ रागिनी साहू,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशंकर प्रसाद,मो शाकिर हुसैन,रामस्नेही पांडेय,अनुपम झा,राकेश रंजन,कृष्णा कुमारी,विभीषण चौधरी,राजन कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।