पुपरी - बाजपट्टी व रुन्नी सैदपुर विधानसभा के हज़ारों अल्पसंख्यक लोगों ने आज शनिवार को NRCऔर CAAके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।


पुपरी - बाजपट्टी व रुन्नी सैदपुर विधानसभा के हज़ारों  अल्पसंख्यक लोगों ने आज शनिवार को NRCऔर CAAके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
नानपुर के चाँदनी चौक एवं इस्लामपुर चौक से हजारों की संख्या में लोग हाथों में बैनर व तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए  नानपुर ब्लॉक चौक पहुंचे। जहाँ विरोध प्रदर्शन के बाद लोगों ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किये।खास बात यह रही कि इस जुलूस में महिलाओं ने भी जम कर हिस्सा लिया।मौके पर MIM के नेता सैयद नेयाज अहमद ,मुखिया नज़रेआलम,अधिवक्ता सोएब अहमद खान,सहित अन्य मौजूद थे।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को हजारों की तादाद में भीड़ सड़कों पर उतर आई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून के विरोध में जुलूस निकाला और अपना आक्रोश जताया। नागरिकता संशोधन कानून और प्रस्तावित एनआरसी को लेकर मुस्लिम समुदाय खासा आक्रोशित है। 
 वक्ताओं ने कहा की सीएए काला कानून है। हजारों की तादाद में भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन खासा चौकस रहा।

 जुलूस में शामिल वक्ताओं ने सीएए को काला कानून करार देते हुए इसे वापस लेने की बात कही। गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जनता की आवाज की अनसुनी की तो ऐसे नेताओं को सत्ता से उतारने का काम भी जनता ही करेगी। हाथों में सीएए और एनआरसी विरोधी नारों की तख्तियां थामे और तिरंगा लहराते हुए 

सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे मुस्लिम समुदाय ने एक स्वर में इस तरह के कानून को जनहित के खिलाफ बताते हुए केंद्र सरकार पर देश को बांटने की कोशिश का आरोप लगाया। सीएए को लेकर  एक के बाद एक हो रहे आंदोलनों को लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।