पुपरी - जल,जीवन, हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानब श्रृंखला मे सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया


पुपरी - जल,जीवन, हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ आयोजित मानब श्रृंखला मे सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया।
करीब 25 किमी इस श्रृंखला में एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, बीडियो रागनी साहू, थानाध्यक्ष परबीन कुमार, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सरपंच सुमन कुमार कंचन के अलाबे बेनीपट्टी प्रखंड के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जबकि नगर में
समाजिक संगठन, जीविका, आंगनबाड़ी, निजी एवं सरकारी स्कूल, कलवार सेवा समिति, मारबाड़ी शाखा सम्मेलन, संजीवनी श्री सेवा समिति, लायंस क्लब एक्टिव, डीएवी, ज्ञानलोक पब्लिक विद्यालय, ज्ञान भारती, शिक्षांजली, विधांजली स्कूल भाग लिया।
मानब शृंखला में जदयू से जमालुद्दीन दानिश, जफरुल्ला खान, अजित सिंह टिंकू, बिपिन यादव, पप्पू मल्लिक, नरेंद्र झा, राजेश चौधरी, भाजपा  नगर अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, रंजीत कुमार मुन्ना, डॉ कुमकुम सिन्हा, विकास सिंह, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, सचिन कुमार गौरव, सीता प्रसाद, सुशील केजरीवाल, रमेश जालान आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।