पुपरी- 19 जनबरी को आयोजित मानव श्रृंखला के सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों, समाजिक संगठनों, व्यबसाइयो एवं गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। जल जीवन हरियाली, दहेज व वाल विवाह उन्मूलन को लेकर आयोजित इस श्रृंखला को हर हाल में सफल बनाने का निर्णय लिया गया।


पुपरी-
19 जनबरी को आयोजित मानव श्रृंखला के सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों, समाजिक संगठनों, व्यबसाइयो एवं गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। जल जीवन हरियाली, दहेज व वाल विवाह उन्मूलन को लेकर आयोजित इस श्रृंखला को हर हाल में सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
                 



 एसडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि पुपरी में करीब 25 किलोमीटर तक मानव शृंखला बनाया जएगा। मानव चैन के दौरान बड़े छोटे वाहनों के परिचालन पर पूरा रोक लगा दी गई है। कहा कि वीडियोग्राफी, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम की विशेष सुबिधा रहेगी। 11 बजे तक मानव चैन कम्प्लीट कर लेना है कहि छूट नही पाए। उन्होंने बताया कि पुपरी में सुरसंड के सीमान बलहा से नानपुर की सीमा यदुपट्टी तक वहीं बाजपट्टी सीमान आवापुर से मधुबनी जिला के सीमा समौली तक मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। 

हर एक किलोमीटर पर रंगोली बनाई जाएगी। इसमें समाजिक संगठनों, वार्ड पार्षदों एवं व्यबसाइयो से  भरपूर सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में बीडीओ रागनी साहू, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा, बीईओ नितेस्वर महतो, अतुल कुमार, रंजीत कुमार मुन्ना, रामस्नेही पांडेय, श्याम राज, धर्मेंद्र पाठक, नरायन ठाकुर, सीता प्रसाद, मदन प्रसाद,  सचिन गौरब, अजय कुमार, बलिराम दास  समेत अन्य मौजूद थे।





 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।