नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पुपरी - महाकवि कालिदास सुर्यदेव त्रिमुहान चंदौना छात्रसंघ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाघटन महाविद्यालय के प्रार्चय डा नवीन सर, ममता मैम, कवि रामबाबू नीवज अशरफ मौलानगरी के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक कुमार, उपाधयक्ष सुदंरम पाठक, महासचिव राहुल वत्स राज, संयुक्त सचिव सुदंरम कुमार, कोषाध्यक्ष अश्विन कुमार परिषद सदस्य अमन मिश्रा, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, बालाजी आनंद, गणेश कुमार, किशन कुमार, किशन कुमार ने सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रार्चय द्वारा छात्रसंघ प्रतिनिधियों को माला पहना कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अर्पण कुमार सिंह, नरोत्तम ठाकुर,अजित सिंह,कंचन मिश्रा,विक्रम झा, अनित सिंह उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment