पुपरी - संजीवनी श्री सेवा समिति पुपरी द्वारा कम्बल वितरण सह दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया गया
पुपरी - संजीवनी श्री सेवा समिति पुपरी द्वारा मंगलवार को दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया गया।भोज में शमिल लगभग दो सौ गरीब व असहाय व्यक्ति को ठंड से बचाव के लिये कम्बल प्रदान किया गया।
एस डी ओ पुपरी धनन्जय कुमार, डी एस पी संजय कुमार पांडेय,बी डी ओ रागनी साहू, बिजली जे ई प्रमोद सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा, अतुल कुमार,
पत्रकार बी के सिंह, संदीप मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, टीपू सुल्तान,संजीवनी सदस्य प्रभा देवी, डॉ कुमकुम सिन्हा, अनामिका, पूनम, रुब्बी, अश्वनी, सुजाता, सिक्कम कुमारी, नशिम अहमद, सियावर प्रसाद, किसलय कुमार चिंटू,जानकी प्रसाद, कृष्णा कुँवर, सुशील प्रियदर्शी, मुकेश शिवहरे, राजन कुमार, सितांशु आर्यन, संजीत मित्तल, संजय कुमार,मोहन राय,दीपमोहन,भवानी , प्रशांत, संजयजी, संजीव झा, मोदनारायन राउत, दीपक कुमार चौधरी,प्रभाकर,सिद्धार्थ शर्मा, राम प्रबेश, प्रशांत झा, शाहिद अली खान, गौरव कुमार, गौरव केडिया, रमेश कुमार का कार्य मे सराहनीय योगदान रहा है।
जबकि सिनेमा प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर, एक्जिबिटर एवं कलाकारों का भरपूर योगदान रहा है। इस कार्य के लिये संजीवनी श्री सेवा समिति पुपरी , सिनेमा जगत से जुड़े महानुभाव बधाई के पात्र है।











Comments
Post a Comment