पुपरी -गिरती शिक्षा के विरुद्ध मानव शृंखला।




पुपरी -गिरती शिक्षा के विरुद्ध मानव शृंखला।
रालोसपा के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शिक्षा की लचर व्यवस्था के खिलाफ  सीतामढ़ी के विभिन स्कूलों के नज़दीक मानव श्रृंखला बनाया गया।
इसी क्रम में बाजपट्टी विधान सभा के एम एस मधुवन के नज़दीक ज़िला रालोसपा के जिला महासचिव सम्राट के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाया गया।
इसमे मौजूद रालोसपा के जिला युवा अध्यक्ष सुनील कुमार पप्पू ने बताया कि सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था,बेरोज़गारी सहित अन्य के खिलाफ यह मानव श्रृंखला बनाया गया है।बाइट-सुनील कुमार पप्पू। 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।