पुपरी - एनसीआर व एनपीआर के विरोध में करीब 2 बजे मौलानगर से लेकर आवापुर के बाजपट्टी सीमा तक करीब पांच किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी गयी
पुपरी - बाम पंथी दलों द्वारा शनिवार को आयोजित मानब श्रृंखला में पुपरी के भी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भाग लिया। सीएए, एनसीआर व एनपीआर के विरोध में करीब 2 बजे मौलानगर से लेकर आवापुर के बाजपट्टी सीमा तक करीब पांच किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी गयी।
इस दौरान वाम नेताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब देश के संबिधान व नागरिकता पर खतरा है, हमें मजबूती से इसकी रक्षा के लिये सड़कों पर आंदोलन करना होगा। मानब श्रृंखला के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के महिला, पुरुष, नौजबान व बच्चों ने सीएए, एनआरसी वापस लेने तक विरोध जारी रहने का एलान किया।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की।
मौके पर भाकपा नेता नवल किशोर राउत, पूर्व जिला पार्षद अमजद अली, फजलू रहमान, इंतजार आलम, वकार उल्लाल नूरी, मो. खालिक, आरजू, इमरान बदुद गुड्डू समेत सैकड़ो की तादाद में लोग शामिल हुए।





Comments
Post a Comment