पुपरी गांव में आपसी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी व फायरिंग में तीन लोग जख्मी। एक व्यक्ति को सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर किया गया
पुपरी - पुपरी गांव में गुरुवार की देर शाम आपसी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी व फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गये। गोली से जख्मी युवक को पीएचसी से गंभीर हालत में सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जबकि दो अन्य का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोली चलाने वाला आरोपी फरार बताया गया। जानकारी के मुताबिक खतबे मोहल्ला में एजाज से मो इरशाद उर्फ मुन्ना से हाथापाई शुरू हो गयी। इस बीच झगड़ा की बात सुनकर एजाज का भाई मो शहजाद भी पहुंच गया। इसी दौरान इरशाद उर्फ मुन्ना ने पास में रखे पिस्टल से एजाज पर फायरिंग कर दी। लेकिन गोली एजाज को न लगकर वहां खड़े युवक रामेश्वर दास के पुत्र परमानंद कुमार (18) वर्ष के दाहिने बांह में लग गयी। इतना ही नही मुन्ना ने पिस्टल की बट व चाकू से एजाज पर हमला कर दिया।



Comments
Post a Comment