पुपरी -हायवा ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत पुपरी-सुरसंड पथ पर नारायणपुर गांव के समीप सड़क जाम।


पुपरी - पुपरी-सुरसंड पथ पर नारायणपुर गांव के समीप गुरुवार की शाम एक हायबा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।  हल्ला होने पर ग्रामीणों ने भाग रहे हायबा  को पीछा कर पकड़ घटना स्थल पर  सड़क को जाम कर दिया। 

रात 10 बजे तक जाम जारी रहा। जानकारी के मुताबिक नारायणपुर निवासी रामनारायण राय के पुत्र मोनी कुमार (28) वर्ष हरिहरपुर चौक से सब्जी खरीदारी कर बाइक से घर के लिये जा रहे थे। इसी क्रम में सामने वह हायबा बीआर 30 जीए 2275 की चपेट में आ गया।  

आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिवार को चार लाख रुपये मुआबजा, पारिवारिक लाभ योजना के साथ पत्नी मंटू देवी को सरकारी नौकरी की मांग करने लगे। सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने में लगे है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।