पुपरी -हायवा ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत पुपरी-सुरसंड पथ पर नारायणपुर गांव के समीप सड़क जाम।
पुपरी - पुपरी-सुरसंड पथ पर नारायणपुर गांव के समीप गुरुवार की शाम एक हायबा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। हल्ला होने पर ग्रामीणों ने भाग रहे हायबा को पीछा कर पकड़ घटना स्थल पर सड़क को जाम कर दिया।
रात 10 बजे तक जाम जारी रहा। जानकारी के मुताबिक नारायणपुर निवासी रामनारायण राय के पुत्र मोनी कुमार (28) वर्ष हरिहरपुर चौक से सब्जी खरीदारी कर बाइक से घर के लिये जा रहे थे। इसी क्रम में सामने वह हायबा बीआर 30 जीए 2275 की चपेट में आ गया।



Comments
Post a Comment