पुपरी - दवा विक्रेताओं की हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी इलाकों में 22 से 24 जनवरी तक दवा दुकानें बंद रहेंगी.
दरअसल, बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन राज्य सरकार के द्वारा सभी दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति का विरोध कर रहा है. बिहार सरकार ने हाल में ही सभी दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति को अनिवार्य कर दिया है और इसी का दवा विक्रेता विरोध कर रहे हैं.
एसोसिएशन का मानना है कि राज्य सरकार के ड्रग इंस्पेक्टर भी लगातार दवा दुकानों पर छापेमारी करके दवा विक्रेताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं.
एसोसिएशन का मानना है कि ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा गलतियां पकड़े जाने पर उन्हें दंडित करने से पहले दवा विक्रेताओं को सुधार के लिए उचित समय दिया जाना चाहिए. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वह 3 दिनों के लिए हड़ताल पर चले गए हैं.
एसोसिएशन की यह भी मांग है कि ड्रग इंस्पेक्टरों के द्वारा निरीक्षण में पारदर्शिता नहीं है और इसके लिए पूरे सिस्टम को पारदर्शी बनाया जाना चाहिए. एसोसिएशन में पारदर्शिता लाने के लिए बिहार सरकार से दिशा-निर्देश जारी करने की भी मांग की है.
हालांकि, सरकारी एवं निजी अस्पतालों में दवा दुकानें सुचारू रूप से चलती रहेंगी और वहां पर मरीजों को दवाएं उपलब्ध होगी. अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं में भी दवा उपलब्ध रहेगी मगर बाकी पूरे प्रदेश में सभी दवा दुकानें 3 दिनों तक बंद रहेंगी।अध्यक्ष मो.अशरफ अली की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण जुलुश निकाला गया एवम् सदस्यों का धन्यवाद किया गया।इस अवसर पर राजीव उर्फ छोटन जी,विजय मिश्र,मनोहर गुप्ता,निखिल रौनियार,नीरज केजरीवाल,मो.साजिद हुसैन सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
नोट - मिली जानकारी के अनुसार बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस की बैठक में फैसला स्वास्थ्य विभाग के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म



Comments
Post a Comment