पुपरी - नगर पंचायत जनकपुर रोड के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है


शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने वाले दस प्रत्याशियों में नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ से श्याम राज वार्ड एक से मीना देवी वार्ड दो से राजेश कुमार वार्ड चार से राकेश कुमार वार्ड छ़ःसे मानस जालान।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी के सुविधा के लिए नामांकन के लिये दो काउंटर बनाया गया है। इसमें काउंटर नंबर एक पर वार्ड संख्या 1 से 5 तक एवं काउंटर नंबर दो पर वार्ड संख्या 6 से 11 तक के अभ्यर्थियों के लिये नामांकन पत्र लेने की व्यवस्था की गयी है। इसमें सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में काउंटर नंबर एक पर अंचलाधिकारी नानपुर नौशाद आलम एवं काउंटर नंबर दो पर बीडियो रागनी साहू की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
Tipu Tarzan




Comments
Post a Comment