पुपरी - आवश्यक सूचना युथ फॉर डीएम ,जो की विशुद्ध रूप से एक भोलेन्ट्री सेवा है
आवश्यक सूचना
युथ फॉर डीएम ,जो की विशुद्ध रूप से एक भोलेन्ट्री सेवा है,के लिए इच्छुक युवाओ के लिए जिले के वेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की जा रही है।अन्य किसी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।गौरतलब हो की बाजार में कुछ लोगो द्वारा गलत फॉर्म बेचा जा रहा है,जिसमे कई गलत सूचना भी दी जा रही है।कुछ लोग इसे नॉकरी बताकर भोले-भाले युवाओ को ठगने का भी प्रयास कर सकते है।यूथ फॉर डीएम पूरी तरह से भोलेन्ट्री सेवा है,जिसके तहत जिले के युवाओं का सकरात्मक उपयोग यथा-आपदा की स्थिति,सामाजिक सौहाद्र,सहित अन्य सकरात्मक कार्यो में सहयोग करेंगे।इसमें किसी भी प्रकार की निर्धारित राशि देय नहीं है बल्कि समय-समय पर कुछ प्रोत्साहन राशि दी जा सकती है।इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के बहकावे में युवा नहीं आये।
डीपीआरओ,जिला प्रशासन,सीतामढ़ी
Bat Karna hai sir
ReplyDelete