पुपरी - आवश्यक सूचना युथ फॉर डीएम ,जो की विशुद्ध रूप से एक भोलेन्ट्री सेवा है

आवश्यक सूचना
युथ फॉर डीएम ,जो की विशुद्ध रूप से एक भोलेन्ट्री सेवा है,के लिए इच्छुक युवाओ के लिए जिले के वेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की जा रही है।अन्य किसी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।गौरतलब हो की बाजार में कुछ लोगो द्वारा गलत फॉर्म बेचा जा रहा है,जिसमे कई गलत सूचना भी दी जा रही है।कुछ लोग इसे    नॉकरी बताकर भोले-भाले युवाओ को ठगने का भी प्रयास कर सकते है।यूथ फॉर डीएम पूरी तरह से भोलेन्ट्री सेवा है,जिसके तहत जिले के युवाओं का सकरात्मक उपयोग यथा-आपदा की स्थिति,सामाजिक सौहाद्र,सहित अन्य सकरात्मक कार्यो में सहयोग करेंगे।इसमें किसी भी प्रकार की निर्धारित राशि देय नहीं है बल्कि समय-समय पर कुछ प्रोत्साहन राशि दी जा सकती है।इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार के बहकावे में युवा नहीं आये।

डीपीआरओ,जिला प्रशासन,सीतामढ़ी

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।