Posts

Showing posts from April, 2020

पुपरी - लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग की टीम भी किसी नायक से कम नहीं।

Image
पुपरी - लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग की टीम भी किसी नायक से कम नहीं है। हर घर को रोशन करने की कमान इन्हीं हाथों में हे। वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। चौबीस घंटे निर्वाध बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिए जहां छोटी-छोटी गड़बड़ी की सूचना पर वह मौके पर पहुंच कर उसको दुरुस्त करने में समय नहीं लगाते। वहीं पावर सब स्टेशन से लेकर नागेश्वर स्थान, बसंत चौक होकर स्टेशन जाने वाली सड़क में खतरे को आमंत्रित कर रहे हाईटेंशन लाइन को भी दुरुस्त कर दिया गया। रविवार को इस लाइन में 8 रेल पोल लगाते हुए बड़े फाल्ट के कारण होने वाली संभावित खतरे का स्थायी निदान किया गया। सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार, कनीय विद्युत प्रमोद कुमार सिंह, लाइनमैन राजीव कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, रवि कुमार और कार्य एजेंसी एलएंडटी के सुपरवाइजर सूरज कुमार की टीम द्वारा लॉकडाउन में नगर की बड़ी समस्याओं का निदान कर लिया गया। क्षेत्र में इनदिनों भरपूर बिजली मिलने से लोगो को काफी राहत मिल रही है। घर मे लोगो का समय टीवी के समक्ष बीत रहा।

पुपरी - कलवार युवा मंच ने करोना संकट के समय अपनी जान हथेली पर रखकर नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया

Image
पुपरी - कोरोना संकट के समय जान हथेली पर रखकर नगर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों को कलवार युवा मंच द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया। नगर के कर्पूरी चौक पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 40 सफाई कर्मियों को करोना वीर योद्धा के रूप में अंगवस्त्र, माला, मास्क, सैनिटाइजर एवं सोन पापड़ी का डब्बा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कार्यपालक पदाधिकारी अजित शर्मा ने सभी को हौसला बढ़ाते हुए मंच के प्रति आभार जताया। अध्यक्ष सचिन गौरव के नेतृत्व में जिला पार्षद मंजू देवी, सीता प्रसाद, जानकी प्रसाद, संजय कुमार, राजेश कुमार, रणधीर चौधरी, दिलीप चौधरी, पंकज जायसवाल, रवि कुमार जयसवाल, राकेश जायसवाल, सचिन, सोनू, विवेक, विशाल, राहुल, रुपेश, धर्मवीर आदि ने सम्मानित किया।

पुपरी - कलवार युवा मंच ने करोना संकट के समय अपनी जान हथेली पर रखकर नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया

Image
पुपरी - कोरोना संकट के समय जान हथेली पर रखकर नगर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों को कलवार युवा मंच द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया। नगर के कर्पूरी चौक पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 40 सफाई कर्मियों को करोना वीर योद्धा के रूप में अंगवस्त्र, माला, मास्क, सैनिटाइजर एवं सोन पापड़ी का डब्बा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कार्यपालक पदाधिकारी अजित शर्मा ने सभी को हौसला बढ़ाते हुए मंच के प्रति आभार जताया। अध्यक्ष सचिन गौरव के नेतृत्व में जिला पार्षद मंजू देवी, सीता प्रसाद, जानकी प्रसाद, संजय कुमार, राजेश कुमार, रणधीर चौधरी, दिलीप चौधरी, पंकज जायसवाल, रवि कुमार जयसवाल, राकेश जायसवाल, सचिन, सोनू, विवेक, विशाल, राहुल, रुपेश, धर्मवीर आदि ने सम्मानित किया।

पुपरी - 14 सालों में 75 बेड का अनुमण्डलीय अस्पताल करोड़ों खर्च के बाद भी आम लोगों के इस्तेमाल के लायक नहीं बन पाया

Image
अनुमण्डलीय अस्पताल बीमार पुपरी - कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी में ज़िले में हर तरफ अफरातफरी मची है।जगह जगह कोरेनटाइन सेंटर बनाने के लिये पदाधिकारी स्कूलों और दूसरे भवनों की तलाश में लगे हैं,वहीं करोड़ों की लागत से बन रहा पुपरी का अनुमण्डलीय अस्पताल किसी ऐसे मसीह के इंतज़ार कर रहा है,जो उसपर नज़रे इनायत करदे। जी हाँ हम बात करते हैं पुपरी अनुमण्डल मुख्यालय के पुपरी पंचायत वार्ड 2 में बन रहे 75 बेड के अस्पताल की।इस भवन के निर्माण की प्रक्रिया 2006 में शुरू हुई।टेंडर हो गया।लेकिन जिस जमीन पर करोड़ों की बिल्डिंग को बनाना था उसके लिए जमीन ढूंढने में बिल्डिंग विभाग को 3 साल लग गए। चलिये 2009 में भवन निर्माण का काम अवन्तिका कॉन्ट्रैक्टर्स इंडिया लिमिटेड ने शुरू किया।18 माह की अवधि उसे मिली थी।जैसे तैसे भवन तो बना दिया गया।लेकिन बिल्डिंग विभाग में कम्पनी से भुगतान का पचड़ा फँस गया।कम्पनी मजबूरन कोर्ट के शरण मे गयी। लम्बे इंतज़ार के बाद 16-05-2019 को कम्पनी के हक़ में फैसला आया।बिल्डिंग विभाग को तकरीबन 26 लाख रुपए भुकतान करना था।लेकिन आज तक कम्पनी को तय की गई राशि भवन निर्माण विभाग द्वारा नहीं दिय...

पुपरी - मुखिया की अनोखी पहल

Image
पुपरी।स्थानीय स्तर पर तो बहुत सारे समाज सेवियों के द्वारा गरीबों की मदद की जा रही है।चाहे वह खाना बनाकर खिलाने इंतज़ाम हो या फिर अनाज देकर हो।लेकिन इन सभी से अलग हट कर नए अंदाज में बेहतर मदद कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है ।जी हाँ हम बात करते हैं नानपुर प्रखण्ड के पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मुखिया ज़ेयाउल्लाह परवेज़ की।           लगातार तीन बार से पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मुखिया पद की कुर्सी को संभालने वाले ज़ेयाउल्लाह परवेज़ उर्फ चुन्नू ने अपने निजी कोष से अपने पंचायत के सैकड़ों ज़रूरत मन्दों के बीच चावल, दाल, आलू,प्याज़,नमक,तेल मसाला वगैरह सामानों का वितरण तो किया ही ,साथ ही लॉक डाउन में उनके पंचायत के दर्ज़नों गरीब लोग जो दूसरे राज्यों में बेरोजगार हो गए हैं,उनकी मुश्किलों को कम करने के लिये उन्हों ने गूगल पे के जरिये रुपिया भी भेजने का काम लगातार कर रहे हैं।उनका यह मानना है कि गाँव में तो लोग आस पड़ोस से भी कर्ज़ लेकर अपनी ज़िंदगी गुज़ार लेंगे, लेकिन परदेश में उन ज़रूरत मन्दों का सहारा कोई नहीं बन सकता। ज़ेयाउल्लाह कि यही सोंच औरों से अलग करती है।यही कारण है कि लगातार तीसरी बार भी उन्हें पं...

पुपरी - अम्बेडकर जयन्ती पर गरीबों को विशेष भोजन। पिछले पाँच दिनों से हर दिन सैकड़ों गरीब लोगों को यहाँ खाना खिलाया जाता है।

Image
पुपरी -अम्बेडकर जयन्ती पर सामुदायिक भोजन। लॉक डाउन का आज 21वाँ दिन है।गरीब लोगों के सामने काम के अभाव में खाने पीने की समस्या बढ़ती जा रही है।इस समस्या से निजात दिलाने के लिये आंबेकर विचार मंच द्वारा नानपुर प्रखण्ड के कोइली गाँव मे सामुदायिक किचेन का इंतज़ाम किया गया। पिछले पाँच दिनों से हर दिन सैकड़ों गरीब लोगों को यहाँ खाना खिलाया जाता है।आज यहाँ खाने का बेहतरीन इंतज़ाम किया गया है।यहाँ आज सबसे पहले बच्चों को खाना खिलाया गया।मौके पर मौजूद आंबेकर विचारमन्च के अध्यक्ष सुंदेश्वर पासवान ने बताया कि हम लोग आपस मे चंदा इक्कट्ठा कर लोगों को खाना खिला रहे हैं। आसपास में काफी गरीब लोग हैं जो रोज कमाते हैं और रोज़ खाते हैं।पिछले 21 दिनों से लॉक डाउन की वजह से लोगों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गयी है।वहीं विचारमन्च के सीताशरण चौधरी ने बताया कि आज आंबेकर जयन्ती के अवसर पर बेहतरीन खाने का इंतज़ाम किया गया है।

पुपरी - नियोजित शिक्षक बने मसीहा

Image
पुपरी - एक ओर जहाँ बड़े बड़े लोग अपने अपने अंदाज में गरीबों की मदद करने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ नियोजित शिक्षक भी गरीबों के दर्द को बांटने में पीछे नज़र नहीं आरहे हैं। लंबे समय से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से उनका तनख्वाह भी बन्द कर दिया गया है।बावजूद इसके गरीबों के घरों का चूल्हा जलाने का इंतज़ाम करने में जुटे हैं सीतामढ़ी के शिक्षक। जी हाँ हम बात करते हैं नानपुर प्रखण्ड के शरीफ पुर के शिक्षक हयातुस सालेहीन उर्फ मुन्ना की। जिन्होंने ने अब तक गौरी पंचायत के तकरीबन 500 गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें चावल,डाल,आलू ,प्याज,सरसों तेल मसाला आदि देकर उनके चेहरे पर रौनक लाने का काम किया है।ग्रामीण मुन्ना मास्टर के इस ज़ज़्बे को सलाम करते हैं।

पुपरी - गरीबों के मसीहा बने समाज सेवी।

Image
पुपरी -   जैसे जैसे वक्त गुज़रता जा रहा है गरीबों के बीच भूखमरी की हालत और बढ़ती जा रही है।देहारी मज़दूरों का पूरा कुम्बा हर लम्हा किसी न किसी मसीहा के इंतज़ार में आंखें बिछाए बैठा दिखाई देता है।आखिर कब तब दूसरों के निवाले का इंतज़ार करना पड़ेगा उन गरीबों को।यह एक गम्भीर मसला बनता जा रहा है। ऐसे में नेक दिल लोग भी अपने अपने तरीके से मदद के लिये आगे आरहे हैं।बाजपट्टी विधान सभा क्षेत्र के मधुबन गाँव मे सामाजिक कार्यकर्ता एहसानउर्रहमान उर्फ खुर्रम औऱ मधुबन गाँव निवासी परवेज़ आलम अब तक 400 से ज़्यादह गरीबों के बीच राहत पैकेट बाँट चुके हैं।उनका यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है।इनके मदद का तरीका बिल्कुल अलग है।अपने स्तर से यह पता करवाते हैं कि सही मायने में गरीब कौन है जिसे मदद की ज़रूरत है।ऐसे लोगों को चुपके से अपने घर बुलाते हैं और बारी बारी से उन्हें पैकेट देते जाते हैं।सभी पैकेट में 4 कि ग्राम चावल,एक किलो आलू,एक किलो प्याज़,आधा लीटर सरसो तेल,मसाला ,साबुन,आटा सभी सामान है।पैकेट मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल जाते हैं।

पुपरी - गरीबों के मसीहा बने समाज सेवी।

Image
पुपरी - भूख मिटाने को बढ़े लोग जैसे जैसे वक्त गुज़रता जा रहा है गरीबों के बीच भूखमरी की हालत और बढ़ती जा रही है।देहारी मज़दूरों का पूरा कुम्बा हर लम्हा किसी न किसी मसीहा के इंतज़ार में आंखें बिछाए बैठा दिखाई देता है।आखिर कब तब दूसरों के निवाले का इंतज़ार करना पड़ेगा उन गरीबों को।यह एक गम्भीर मसला बनता जा रहा है। ऐसे में नेक दिल लोग भी अपने अपने तरीके से मदद के लिये आगे आरहे हैं।बाजपट्टी विधान सभा क्षेत्र के मधुबन गाँव मे सामाजिक कार्यकर्ता एहसानउर्रहमान उर्फ खुर्रम औऱ मधुबन गाँव निवासी परवेज़ आलम अब तक 400 से ज़्यादह गरीबों के बीच राहत पैकेट बाँट चुके हैं।उनका यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है।इनके मदद का तरीका बिल्कुल अलग है।अपने स्तर से यह पता करवाते हैं कि सही मायने में गरीब कौन है जिसे मदद की ज़रूरत है।ऐसे लोगों को चुपके से अपने घर बुलाते हैं और बारी बारी से उन्हें पैकेट देते जाते हैं।सभी पैकेट में 4 कि ग्राम चावल,एक किलो आलू,एक किलो प्याज़,आधा लीटर सरसो तेल,मसाला ,साबुन,आटा सभी सामान है।पैकेट मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल जाते हैं।

पुपरी - बिहार सरकार ने लॉकडाउन, के दौरान दुपहिया, चार पहिया वाहनों समेत अन्य सभी गाड़ियों के परिचालन के संबंध में सख्त दिशा निर्देश जारी

Image
                             ब्रेकिंग पुपरी - बिहार सरकार ने लॉकडाउन, के दौरान दुपहिया, चार पहिया वाहनों समेत अन्य सभी गाड़ियों के परिचालन के संबंध में सख्त दिशा निर्देश जारी कर दी है। इन निर्देशों का उलंघन करने वालों पर प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी - परिवहन विभाग के 08 बड़े निर्देश :- 01. सरकारी वाहन और आपातकालीन सेवा में संलग्न वाहनों को छोड़कर अन्य निजी वाहन बिना किसी आपातकालीन कारण या पास के नहीं चलेंगे। 02. निजी वाहनों से यदि कार्यालय, बैंक, अस्पताल और अन्य अनुमति प्राप्त संस्थान और दुकान व कार्यस्थल पर जाना आवश्यक हो तो ऐसे सभी वाहनों के लिए पास निर्गत किये जायेगी।  03. आवश्यक सेवा एवं पास प्राप्त दोपहिया वाहनों के अतिरिक्त मोटरसाइकिल अथवा स्कूटी पर डबल राइड अनुमान्य नहीं होगा। 04. पास प्राप्त कार (विधि व्यवस्था एवं आपातकालीन कार्यों में लगे वाहनों को छोड़कर) पर ड्राइवर के अतिरिक्त अधिकतम 2 व्यक्तियों को बैठने की अनुमति होगी। 05. निजी वाहन (मोटरसाइकिल, कार, आदि) से सब्जी, दूध, फल, राशन आदि क्रय करने के लिए जाने की अनुमति नहीं होगी। 06. चेकिंग के दौरान बिना उचित आधार के घूमते ...

पुपरी - सेवा ही धर्म - समाजसेवी बने मसीहा

Image
पुपरी - नानपुर-लॉक डाउन में जहाँ एक ओर गरीब दिहाड़ी मज़दूरों के सामने भूखमरी की हालत हो गयी है वहीं मदद के लिये कई हाथ उठने लगे हैं। प्रखण्ड के कोयली पंचायत के गरीब विधवा महिलाओं सहित अन्य गरीबों के बीच ग्रामीण समाजसेवी कमलदेव चौधरी द्वारा खाने का सामान वितरित किया गया। जिससे गरीबों में काफी खुशी देखी गयी।बताते चलें कि जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से रोज़ मिहनत मज़दूरी कर ज़िंदगी बशर करने वालों के समक्ष भूखमरी की हालत हो गयी है।कहीं काम करने की कोई व्यवस्था नहीं है।लोग अपने अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।ऐसे में गरीबों से हमदर्दी रखने वाले लोग आने लगे हैं। कोयली पंचायत के कुल 16 वार्डों के सैकड़ों गरीबों के बीच चावल,दाल, आलू,नमक,बिस्किट एवं साबुन का वितरण किया गया।मौके पर,राजदेव चौधरी, निरंजन चौधरी, संजय चौधरी, रंजीत चौधरी, अनिल चौधरी, सुनील चौधरी, वार्ड मेम्बर अजय कुमार चौधरी, अम्बेडकर विचारमन्च के सुंदेश्वर पासवान,विनय पासवान,नाथू मिश्रा, एवं मुखिया पति मुकेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

पुपरी - श्री श्याम मित्र मंडली पुपरी के द्वारा गरीब लोगों के बीच बांटने के लिए 100पैकेट पुपरी बीडीओ को उपलब्ध कराया गया

Image
पुपरी - लॉकडाउन के बीच घरों में कैद गरीबों के समक्ष भूख से निपटने की समस्या आ गयी है। ऐसे में इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के बीच शहर के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने राहत सामग्री बांटी। शुक्रवार को श्री श्याम मित्र मंडली पुपरी के द्वारा ऐसे लोगों के बीच बांटने के लिए 100पैकेट पुपरी बीडीओ को उपलब्ध कराया गया जिसमें पांच किलो आंटा, चावल, चूड़ा, नमक, सोयाबीन सरसों तेल इत्यादि सामान रखा गया है। इस मौके। सुशील कुमार केजरीवाल, संजीत केडिया, रंजित केडिया, दिनेश शर्मा, मोहित केजरीवाल पंकज बाजोरिय, आदि उपस्थित थे

पुपरी - शबे-बारात के रात में मुसलमान अपने अपने घरों में ही नेमाज़ें पढ़ें व क़ुरान पाक़ की तेलावत करें। क़ब्रिस्तानों में न जाकर घर से फा़तेहा पढ़ दुआ मांगें। इसरारूल ह़क उर्फ पप्पू पूर्व मुखिया पुपरी पंचायत

Image
पुपरी - आज शाबानुल मोअज़्जम की रात 15 शाबानुल मोअज़्जम की रात याने शबे-बारात की रात है, दुनिया और देश में फैले कोरोना वायरस के चलते लाखों मरीज़ है और मरे हैं,इसके मद्देनजर सरकार एहतियातन कई क़दम उठाए हैं जिसके कारण हमें भी उसका पालन करते हुए सामाजिक दुरी बनाए रखने के लिए शबे-बारात के रात में हम सभी मुसलमान अपने अपने घरों में ही सभी नेमाज़ें पढ़ें व क़ुरान पाक़ की तेलावतें करें और क़ब्रिस्तानों में न जाकर घर से अपने ख़ेस वक़ारिब को फ़ातेहा पढ़ अल्लाह से गुनाहों को बख़्सने और कोरोना वायरस से दुनिया और इन्सान को निजात की दुआ करें अल्लाह त आला ज़रुर क़बुल करेगा,हम सभी मुसलमानों को यह भी समझना चाहिए कि जिस क़दर यहीं अपने घर से बग़दाद इराक़ में लेटे वलियों के बादशाह ग़ौस पाक रह.व अजमेर में लेटे करवाता ग़रीब नवाज़ के साथ दुनिया के वो तमाम वली अल्लाह जो कब्र में मदफ़ुन हैं को फ़ातेहा व नेयाज़ पढ़कर अल्लाह से बख़्सने की दुआ करते हैं और यह यक़ीन है कि मेरा पढ़ा सब उन्हें पहुंच गया है ठीक उसी तरह कल शबे-बारात की रात वाली इबादत भी अल्लाह त आला को क़बुल वह मन्ज़ुर होगा।                       Tipu...

पुपरी - नानपुर में वार्ड सदस्य भी गरीब के सहयोग में उतरने लगे हैं।

Image
पुपरी - लॉक डाउन की वजह से गरीबों के बीच भखमरी की हालत से बचाने के लिए जहाँ बड़े बड़े लोग मदद के लिये आरहे हैं वहीं नानपुर में वार्ड मेम्बर भी गरीब महिलाओं के सहयोग में उतरने लगे हैं। कोइली पंचायत के वार्ड 8 के वार्ड मेम्बर अजय कुमार चौधरी ने अपने पंचायत के ज़रूरत मन्द महिलाओं को चावल,तेल,आटा, दाल, आलू,चीनी,चाय साबुन सहित अन्य सामान वितरण किया।इस वितरण से खुश महिलाओं ने उन्हें साधुवाद भी दिया।मौके पर कमलदेव चौधरी,ललन झा,सुंदेश्वर पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

पुपरी - नानपुर प्रमुख सह प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लाल के द्वारा बाजपट्टी विधानसभा के विभिन पंचायत में मास्क व डिटौल साबून आदि सामग्री का लगातार वितरण जारी है

Image
पुपरी-एक ओर जहाँ कोरोना के कहर से बचाव के लिये मास्क बाजारों से गायब हो गए हैं,दुकान दार ज़्यादह मुनाफा कमाने के ख्याल से इस तरह का सकार्सिटी बता रहे हैं।वहीं नानपुर प्रखण्ड प्रमुख सह प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लाल बाजपट्टी विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में जा कर मुफ्त में मास्क एवं साबुन आदि का वितरण लगातार कर रहे हैं।आज उन्हों ने बाजपट्टी प्रखण्ड के रसलपुर,बचोपट्टी, नरहा आदि सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर गरीब ज़रूरत मन्दों के बीच मास्क आदि का वितरण किया।युवा राजद नेता के इस नेक काम से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है।

पुपरी - सेवा ही धर्म के तहत समाज सेवियों द्वारा बिना फोंटो खिंचवाए राशन सामग्रियों का वितरण किया गया

Image
पुपरी - लाकडाउन में बेरोजगारी की स्थिति में भोजन की समस्या से जूझ रहे परिवारों को भोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाजसेवी आशुतोष कुमार, पप्पू मुरारी शिवहरे, के अगुवाई में शहर के व्यवसायियों के सहयोग से समाजिक कार्यकर्त्ता हृषिकेश कुमार चौधरी व सचिन गौरव के नेतृत्व में युवा स्वयंसेवकों रौशन शिवहरे, अमरदीप कुमार, विशाल, अंकित, शेखर, किशन की टोली ने आज नगरपंचायत जनकपुर रोड के वार्ड नंबर 10 और 11 के 42 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री की पैकेट (5 किलो आटा, 2 किलो आलू, 1 किलो चुरा, सरसों तेल, डिटाॅल साबुन, सर्फ, नमक, बिस्किट) का वितरण समाजसेवी धनंजय चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नारायण ठाकुर व पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज यादव के उपस्थिति में घर घर जाकर की। राहत वितरण कार्य के नेतृत्व कर रहे सचिन गौरव ने बताया कि पुपरी के समाजसेवियों और व्यवसायियों के सहयोग से उपलब्ध राशन सामग्री का वितरण बरिष्ठ समाजसेवी अतुल कुमार के मार्गदर्शन से शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार किया जा रहा है और इस वितरण कार्य का उद्देश्य है कि समाज के सम्पन्न लोगों की सहायता से समाज के वैसे परिवार जो सरकारी लाभों से...

पुपरी - सेवा ही धर्म है - मुखिया रिन्कू कुमारी

Image
पुपरी - वैष्विक महामारी का दंश झेल रहे भारत देश में चारों ओर हाहाकार मचा है।लोग लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस के चलते अपने अपने घरों में क़ैद हो चुके हैं जिसकी वजह से गरीब तबक़ा सबसे ज़्यादह प्रभावित हुआ है।ऐसे में गरीबों के सामने भूख मरी की हालत पैदा हो गयी है।सरकारों द्वारा किया गया एलान भी अभी कागजों में सिमटा दिखाई दे रहा है।ऐसी विकट घड़ी में एक महिला मुखिया ने गरीबों की खिदमत का बीड़ा उठाया है। जी हाँ, हम बात करते हैं सीतामढ़ी के नानपुर प्रखण्ड अंतर्गत ददरी पंचायत की महिला मुखिया रिंकू कुमारी का।पहले हम एक छोटा परिचय रिंकू कुमारी का देना चाहेंगे।रिंकू कुमारी पिछले पंचायत चुनाव में पहली बार ददरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में चुनाव जीता।उनके ईमानदारी को देखते हुए उन्हें पंचायत समिति के सदस्यों ने प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी पर बैठाया । पाँच वर्षों तक वे लगातार प्रमुख पद पर रह कर प्रखण्ड के सभी जाति धर्म के लोगों का एक नज़रिये से खिदमत किया।यही वजह था कि कभी भी उनपर अविश्वास मत नहीं।लगा।उनके सहयोग में कदम से कदम मिला कर उनके पति युवा राजद नेता मुकेश कुमार लाल लगे रहे।...

पुपरी - लाॅकडाउन में लाचार और भोजन की समस्या से जूझ रहे परिवार के बीच शहर के समाजसेवियों के सहयोग से भोजन सामग्री का वितरण

Image
पुपरी - कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन में लाचार और भोजन की समस्या से जूझ रहे परिवार के बीच शहर के समाजसेवियों के सहयोग से भोजन सामग्री 5 केजी आटा, 1किलो चूरा, 2किलो आलू, आधा किलो सरसों तेल, विस्किट, सर्फ, डिटाॅल साबुन, 1 किलो नमक का पैकेट का वितरण शुरू किया गया। बरिष्ठ समाजसेवी आशुतोष कुमार, अतुल कुमार, पप्पू मुरारी शिवहरे, हृषिकेश कुमार चौधरी, सचिन गौरव द्वारा सामूहिक रूप से राहत वाहन को शहर में रवाना किया गया। सचिन गौरव और हृषिकेश कुमार चौधरी के अगुवाई में युवा स्वयंसेवक अमरदीप, किशन गुप्ता, शेखर शिवहरे, विशाल कुमार, अंकित कुमार ने नगरपंचायत के वार्ड नंबर दो से पांच तक के पांच दर्जन गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण में सराहनीय योगदान दिया। वहीं बताया गया कि वार्ड संख्या छः से एग्यारह के बीच राहत सामग्री का वितरण कल किया जाएगा।

पुपरी -नानपुर प्रमुख सह जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष के द्वारा गरीब ज़रूरत मन्दों के बीच अनाज ,मास्क आदि का वितरण।

Image
पुपरी - गरीब ज़रूरत मन्दों के बीच अनाज ,मास्क आदि का वितरण। एक ओर जहाँ कोरोना वाइरस से बचाव के लिये बाजारों से मास्क ग्लोब्स की कमी देखी जा रही है वहीं गरीबों के काम बंद हो जाने के कारण उनके सामने में भूख मरी की हालत पैदा होने लगी है।ऐसे में उन गरीबों की मदद के लिये कई नेक दिल लोग सामने आने लगे हैं। नानपुर प्रखण्ड प्रमुख सह प्रमुख संघ ज़िला अध्यक्ष मुकेश कुमार लाल एवं सिरसी गाँव निवासी अभय कुमार सिंह बाजपट्टी विधानसभा के विभिन्न गाँव मे जाकर गरीबों के बीच मास्क ,साबुन,के साथ साथ खाने पीने के सामान ,अनाज और रुपिया वितरण कर रहे हैं।विपदा के इस घड़ी में इस प्रकार का सहयोग संजीवनी का काम कर रहा है।इस बात से गरीब काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं। मौके पर सत्येंद्र चौरसिया,संजय सिंह,गिरीश सिंह,कौशलेंद्र सिंह ने भी गरीबों को आवश्यक सामान वितरित किया ।सिरसी गाँव के प्रमोद बैठा,शत्रुध्न बैठा,संजय साह,मनोज ठाकुर,सूरत बैठा,राकेश साह,दिलीप महतो नेइस नेक काम के लिये उन्हें साधुवाद भी दिया।