Posts

Showing posts from 2021

पुपरी - मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है

Image
पुपरी - कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने का पक्का इरादा हो तो सफलता हर हाल में मिलती है। आप किसके घर पैदा हुए और आप कहां पढ़ रहे हैं ये मायने नहीं रखता। कामयाबी अमीरी का मोहताज नहीं होता। मैट्रिक के रिजल्ट में जिले के छात्र-छात्राओं ने इसे साबित कर दिया है। बेहद औसत और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राओं ने भी सफलता के परचम लहराकर बेहतर स्थान हासिल किया है।आज हम बात कर रहे हैं शहर के जाने माने व्यक्ति मो. अशरफ अली मुन्ना के पुत्र मो. फय्याज आलम की जिसने मैट्रिक में 72.2% अंक लाकर विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। फय्याज की इस सफलता से मॉ माजदा खातुन भाई बहन रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। उसने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। उसने अपने कामयाबी का श्रेय, माता-पिता, भाई-बहन व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। बताया कि प्रथम स्थान लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत के साथ सफलता हासिल की है। उसकी सफलता से रिश्तेदार व सगे संबंधी गदगद हैं पुपरी न्यूज़ आप के उज्वल भविष्य की कामना करती है

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

Image
पुपरी - आपने अक्सर सुना होगा की लोग ज़मीन से उठकर आसमान को छूते हैं। सफ़लता कोई सौगात में मिलने वाली चीज नहीं है । इसके लिए “निरंतर लगे रहना और डंटे रहना” पड़ता है । ऐसा कुछ कर दिखाया है। शिक्षा सेवक कैलाश महतो के पुत्र विशाल कुमार चौधरी ने। आज हम आपको इस विद्यार्थी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मुश्किलों और अभावों के बीच रहते हुए मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 450 अंक हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं पुपरी गांव में रहने वाले विशाल कुमार चौधरी की…। जिन्होंने अपने माता-पिता और जिले का नाम है रोशन किया है। बचपन से जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। पिता की गरीबी और परिस्थितियों के खिलाफ होने के बावजूद विशाल कुमार चौधरी ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और सभी के सामने खुद को साबित किया पुपरी न्यूज़ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। Tipu Tarzan 

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
पुपरी - अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर शहर स्थित लाल मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चो ने पेंटिंग स्पीच डांस की प्रतिभा का परिचय दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना केजरीवाल ने किया। मौके पे उर्मिला बुबना श्वेता टीबरेवाल प्रियंका अग्रवाल नीलम केजरीवाल मीना केजरीवाल ममता शर्मा। शिवानी खेतान कविता बाजोरिया प्रीति बाजोरिया अनीता टिबरेवाल भावना बूबना ललिता बाजोरिया सीमा बुबना डोली सर्राफ अनजू जोशी अमीता नारोलिया शशी शशी शर्मा रीतू टीबरेवाल आदि मौजूद थीं ।

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

Image
पुपरी में एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन। तीन आयुवर्ग के ग्यारह स्पर्धा में तैंतीस विजेता बने। राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप के अंतर्गत तीन आयुवर्ग के ग्यारह स्पर्धाओं में एक सौ से अधिक बाल एथलीटों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराते हुये उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।चैंपियनशिप के अंतर्गत आयोजित किड्स ग्रुप के 50 मीटर दौड़ में मो महताब प्रथम,रिशु द्वितीय व गौरव तृतीय,80 मीटर दौड़ में आदित्य राज प्रथम,मो हम्माद नोमानी द्वितीय व सिद्धांत सुमन राज तृतीय एवं 100 मीटर दौड़ में कुंदन प्रथम,ओम द्वितीय व रोहित तृतीय स्थान पर रहे।सब जूनियर ग्रुप के 100 मीटर दौड़ में मो हुसैन रजा प्रथम,रजनीश द्वितीय एवं मो अनीस मंसूरी तृतीय,200 मीटर दौड़ में मो सलमान प्रथम,सतीश द्वितीय व मो समीर अली तृतीय एवं लंबी कूद में मो साहिल नदाफ प्रथम,प्रिंस द्वितीय व मो अल्ताफ कमर तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर ग्रुप के 100 मीटर दौड़ में आशीष प्रथम,दिव्यांशु द्वितीय व मुरारी तृतीय,200 मीटर दौड़ में अनुभव प...

पुपरी - दिल्ली पब्लिक स्कूल पुपरी बुढ़नद चौक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समेत अन्य मुद्दों को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक आयोजित की गयी।

Image
पुपरी - दिल्ली पब्लिक स्कूल पुपरी बुढ़नद चौक राइस मील में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समेत अन्य मुद्दों को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता निदेशक डॉ आर एच उजाला ने किया। बैठक में सबसे पहले विद्यालय की उपलब्धि पर चर्चा करते हुये निदेशक ने कहा कि करीब 9 बर्षो से संचालित इस विद्यालय का पुपरी में कोई दूसरी शाखा नही है। इसके कारण हमारा लक्ष्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर देना है। कोरोना के कारण महीनो बाद खुले इस स्कूल में बच्चों की पढ़ाई व उसकी निरंतरता पर कोई असर न पड़े इसकी योजना पर चर्चा की गयी। बैठक में अन्य वक्ताओ ने भी अपना अपना बिचार प्रगट किया। मौके पर प्रबंधक एमएम आलम, सदस्य हाजी अबुल कलाम, शिक्षक जेएन मिश्रा, एस कुमार, मुनमुन ठाकुर, कुमारी नीलू, डॉ कलीम अख्तर, देवेंद्र मिश्र आदि मौजूद थे।

पुपरी - किड्स फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में गुलज़ार एलेवन की टीम ने सलमान एलेवन की टीम को 3-1 से पराजित किया।

Image
पुपरी - राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एकदिवसीय किड्स फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप के फाइनल में गुलज़ार एलेवन की टीम ने सलमान एलेवन की टीम को 3-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। विजेता टीम की ओर से अमित कुमार ने तीन तथा उपविजेता टीम की ओर से मो सलमान ने एक गोल दागे।अमित को फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।इसके पूर्व खेले गये प्रथम सेमीफाइनल मैच में गुलज़ार एलेवन की टीम ने साहिल एलेवन की टीम को 4-3 से तथा सलमान एलेवन की टीम ने हम्माद एलेवन की टीम को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक के रूप में मो आफताब,अमित कुमार एवं नीलेश कुमार की अहम भूमिका रही।फाइनल मैच समाप्ति उपरांत राजबाग युवा संस्थान के संयोजक अतुल कुमार एवं वरीय फुटबॉल खिलाड़ी जयशंकर झा के द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल,पाठ्यपुस्तक सामग्री व ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने कहा की खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है और ...

पुपरी - जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सी ओ पुपरी कौशल किशोर द्विवेदी ने एल एम हाई स्कूल में अतिक्रमण का निरीक्षण किया।

Image
पुपरी -जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सी ओ पुपरी कौशल किशोर द्विवेदी ने एल एम हाई स्कूल में अतिक्रमण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल के जमीन पर खोले गये दुकान, क्षतिग्रस्त भाग में सब्जी बिक्रेता का रखा गया सामान व दीवाल पर बिभिन्न कोचिंग संस्थानों का बैनर पोस्टर देखकर सी ओ भड़क उठे। उन्होंने एच एम को अतिक्रमण को लेकर फटकार लगायी। निरीक्षण के मौके पर प्रभारी एच एम अजकार अहमद, रामानन्द प्रसाद, विजय कुमार, दिगम्बर आदि शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे। ओ पुपरी कौशल किशोर द्विवेदी ने एल एम हाई स्कूल में अतिक्रमण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल के जमीन पर खोले गये दुकान, क्षतिग्रस्त भाग में सब्जी बिक्रेता का रखा गया सामान व दीवाल पर बिभिन्न कोचिंग संस्थानों का बैनर पोस्टर देखकर सी ओ भड़क उठे। उन्होंने एच एम को अतिक्रमण को लेकर फटकार लगायी। निरीक्षण के मौके पर प्रभारी एच एम अजकार अहमद, रामानन्द प्रसाद, विजय कुमार, दिगम्बर आदि शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे।

पुपरी - थाना दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष जनमेजय राय सीओ कौशल किशोर द्विवेदी के देख रेख में भूमि विवाद का निपटारा किया गया

Image
पुपरी - थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष जनमेजय राय सीओ कौशल किशोर द्विवेदी के देख रेख में भूमि विवाद का निपटारा किया गया. भूमि विवाद के अंतर्गत मधुवनी गांव निवासी गीता देवी बनाम विभू पासवान दोनों पक्षों में चल रहे विवाद को आपसी समझौता नहीं होने के कारण द्वितीय पक्ष को निर्देश दिया गया कि प्रथम के बंदोबस्ती के द्वारा मिले जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया, गाढां निवासी मो तौफीक अंसारी बनाम लड्डू अंसारी दोनों पक्षों को निर्देश दिया गया कि अपना अपना अमीन रख कर नापी करावें, आवापुर निवासी रुकसाना खातुन बनाम शबनम रेजा दोनों पक्षों के बीच रहे विवाद को आपसी समझौता नहीं होने के कारण दोनों पक्षों को निर्देश दिया कि अपना अपना अमीन रखकर नापी करावें.

पुपरी - मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वस्तानिया की परीक्षा शनिवार को सम्पन्न हो गई।

Image
पुपरी - बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वस्तानिया (आठवीं) की परीक्षा शनिवार को सम्पन्न हो गई। पिछले एक मार्च से शुरू इस परीक्षा के अंतिम दिन छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। मदरसा गौसिया अनवारुल बनात राजबाग बछाड़पुर केंद्र पर अंतिम दिन 22 परीक्षार्थी शामिल हुए। केंद्राधीक्षक शबनम खातून ने बताया कि छह दिनों तक चली परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा ली गयी। परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहा। इस बार उपस्थिति पत्रक के अलावा उत्तर पुस्तिका पर भी हस्ताक्षर लिया गया। इससे उत्तर पुस्तिका सुरक्षित रहेगी।

पुपरी - पुपरी के सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार के आदेश पर विधुत बिल जमा नहीं करने वाले लोगों का विधुत विच्छेद एवं राजस्व वसूली किया गया।

Image
पुपरी - नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अवर प्रमंडल पुपरी के सहायक विद्युत अभियंता श्री विवेक कुमार के आदेश पर कनीय विद्युत अभियंता श्री प्रमोद कुमार सिंह लाइनमैन राजीव कुमार रमेश कुमार अरुण कुमार राज कुमार यादव प्रिंस कुमार सिंह सुनील पासवान अनिल कुमार महतो एमआरसी शहजाद एमआरसी कुणाल कुमार सुपरवाइजर लक्ष्मी कांत ठाकुर पुलिस बल के साथ टीम गठित कर बछरपुर गांव एवम बिरौली गांव जाकर विद्युत विपत्र का पैसा नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं 595597 रुपैया पर विद्युत संबंध कुल 68 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद कर दिया गया है वही 52 उपभोक्ताओं से 98600 रुपैया राजस्व जमा लिया गया है

पुपरी - पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Image
पुपरी अंचल आरक्षी निरीक्षक कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बिभिन्न थाने में लंबित कांडों, कुर्की जब्ती वारंट की तामिला आदि की समीक्षा की गई। तदुपरांत पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित रूप से कांडों के निष्पादन का आदेश दिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्षो से शराब बंदी का अक्षरसः पालन करवाने के लिये सूचना तंत्र मजबूत करने, अपराध पर लगाम लगाने के लिये असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवायी करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सन्ध्या। गश्ती पर निकले पदाधिकारी अपना लोकेशन मोबाइल पर हमेशा देते रहेंगे। गश्ती में शिथिलता बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के बिरुद्ध विभागीय कार्यवायी करने का चेतावनी दिया। अपराध गोष्ठी में प्रशिक्षु डी एस पी विनोद कुमार, थानाध्यक्ष विनय कुमार पासवान चोरौत, जितेंद्र चौधरी बाजपट्टी, पंकज कुमार बथनाहा, सी डी पासवान पुपरी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

पुपरी - शहीद सब इंस्पेक्टर दिनेश राम को शोक सभा मे दी गयी श्रधांजलि

Image
पुपरी - आरक्षी निरीक्षक कार्यालय पुपरी में शहीद सब इंस्पेक्टर दिनेश राम के शहादत पर श्रधांजलि दी गयी। पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में आयोजित श्रधांजलि सभा मे उपस्थित अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा।इस मौके पर प्रशिक्षु डी एस पी विनोद कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार बथनाहा, विनय कुमार पासवान चोरौत, जितेंद्र चौधरी बाजपट्टी, सी डी पासवान पुपरी के अलावे सोनू कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे। श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने कहा कि सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की शहादत कानून के सम्मान में हुआ है। एक कर्तव्य निष्ठ पुलिस पदाधिकारी के शहादत पर सभी को गर्व है।

पुपरी - अपराधियो ने रविवार की देर शाम एक व्यवसायी के साथ मारपीट कर 25000 हजार रुपये छीन लिया।

Image
पुपरी - थाना क्षेत्र के बछाड़पुर-मिर्जापुर रोड में रोड मे एक पुल के निकट अपराधियो ने रविवार की देर शाम एक व्यवसायी के साथ मारपीट कर 25000 हजार रुपये छीन लिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर नटबा टोल निवासी अकील अहमद के पुत्र मो रेयाज अहमद पुपरी बाजार नागेश्वर स्थान मोहल्ला स्थित अपना रेडीमेड की दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहे थे। इसी क्रम में नाटबा पुल के निकट पूर्व से खड़े दो लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट करते हुये कपड़े से मुंह बांध दिया। साथ ही पास में रखा रुपये छीन लिया। इस दौरान व्यवसायी से मोबाइल भी छीनने की कोशिश की गयी। घटना के बाद दोनों अपराधी पैदल ही चौर की तरफ भागने में सफल रहा।

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय बाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Image
पुपरी - राजबाग़ युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान मे रविवार को स्थानीय राजबाग़ खेल मैदान मे एकदिवसीय बाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जूनियर आयुवर्ग के फाइनल में सलमान सेवन स्टार की टीम ने गुलज़ार सेवन स्टार की टीम को 18-10 से तथा सीनियर आयुवर्ग के फाइनल में पुपरी किंग्स स्टार की टीम ने सत्यम सेवन स्टार की टीम को 51-40 अंकों से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। रजनीश कुमार एवं रवि कुमार क्रमशः जूनियर व सीनियर आयुवर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये।प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप मे मो आफ़ताब एवं विपुल कुमार की अहम भूमिका रही।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में मेडल,पाठ्यपुस्तक सामग्री व बिस्किट के पैकेट तथा टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे खेलकूद के विकास तथा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु राजबाग़ युव...

पुपरी - पुपरी में ब्लड स्टोरेज सेंटर को ब्लड बैंक के रुप में उत्क्रमित करने एवं शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र । सुरसंड विधायक दिलिप राय

Image
पुपरी - सुरसंड विधायक दिलीप राय ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र भेज कर पुपरी अनुमंडल मुख्यालय के एफआरयू पीएचसी में वर्ष 2006 में ही स्वीकृत ब्लड स्टोरेज सेंटर जो अभी तक क्रियाशील नही हो सका है,को ब्लड बैंक के रूप में उत्क्रमित करते हुये जनहित में उसे शीघ्रातिशीघ्र क्रियाशील बनाने की माँग की है। उन्होंने कहा है की पुपरी अनुमंडल मुख्यालय दरभंगा,मधुबनी एवं सीतामढ़ी जिले की सीमा पर अवस्थित होने के कारण जिले के साथ-साथ पड़ोस के जिले के रोगी भी उपचार हेतु यहाँ आते हैं तथा गंभीर स्थिति में रक्त की आवश्यकता होने पर उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।पुपरी में अनुमंडलीय अस्पताल भी स्वीकृत है जहाँ उत्क्रमित ब्लड बैंक का संचालन प्रारंभ किया जा सकता है। पुपरी में नियमित रूप से रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ करते हैं तथा पुपरी अनुमंडल रक्तदानियों की भूमि है।विगत 09 दिसंबर 2018 को बिहार राज्य का अब तक का सब से बड़ा रक्तदान शिविर जिसमे 645 लोगों ने स्वेच्छा से एक ही दिन रक्तदान किया पुपरी में ही आयोजित हुआ था।अतएव यहाँ ब्लड बैंक का संचालन प्रारंभ करने से ब्लड बैंक में रक्त की कमी भी ...

पुपरी - बाल दंगल प्रतियोगिता में पचास से अधिक पहलवानों ने लिय हिस्सा

Image
पुपरी- राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में बाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में पचास से ऊपर बाल पहलवानों ने हिस्सा लिया तथा अपने जौहर दिखलाये। प्रतियोगिता के अंतर्गत बीस किलोग्राम वजनवर्ग में लवकुश कुमार ने गोल्ड,गौरव कुमार ने सिल्वर तथा मो वलीद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।पच्चीस किलोग्राम वजनवर्ग में मो मुर्तुजा ने गोल्ड,मो समीर ने सिल्वर तथा मो साहिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।पैंतीस किलोग्राम वजनवर्ग में मो सलमान ने गोल्ड,मो गुलज़ार मंसूरी ने सिल्वर व सतीश कुमार ने ब्रॉन्ज एवं पचपन किलोग्राम वजनवर्ग में रंजन कुमार ने गोल्ड,मुरारी कुमार ने सिल्वर व दिपक कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। बाल दंगल के सफल आयोजन में रेफरी मो आफताब एवं अनुभव कुमार कर्ण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन ने सभी विजेता बाल पहलवानों तथा रेफरी को मेडल,प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।इस से पूर्व संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बाल पहलवानों से परिचय प्राप्त कर बाल दंगल का विधि...
Image
पुपरी- राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में बाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में पचास से ऊपर बाल पहलवानों ने हिस्सा लिया तथा अपने जौहर दिखलाये। प्रतियोगिता के अंतर्गत बीस किलोग्राम वजनवर्ग में लवकुश कुमार ने गोल्ड,गौरव कुमार ने सिल्वर तथा मो वलीद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।पच्चीस किलोग्राम वजनवर्ग में मो मुर्तुजा ने गोल्ड,मो समीर ने सिल्वर तथा मो साहिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।पैंतीस किलोग्राम वजनवर्ग में मो सलमान ने गोल्ड,मो गुलज़ार मंसूरी ने सिल्वर व सतीश कुमार ने ब्रॉन्ज एवं पचपन किलोग्राम वजनवर्ग में रंजन कुमार ने गोल्ड,मुरारी कुमार ने सिल्वर व दिपक कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। बाल दंगल के सफल आयोजन में रेफरी मो आफताब एवं अनुभव कुमार कर्ण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक मो शाकीर हुसैन ने सभी विजेता बाल पहलवानों तथा रेफरी को मेडल,प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया।इस से पूर्व संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने बाल पहलवानों से परिचय प्राप्त कर बाल दंगल का विधि...

पुपरी - किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

Image
पुपरी - राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के बैनर तले रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एकदिवसीय किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप के अंतर्गत चार आयुवर्ग के सोलह स्पर्धाओं में दर्जनों बाल एथलीटों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराते हुये उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एसडीएम,पुपरी नवीन कुमार ने प्रोत्साहित करते हुये मेडल,पाठ्यपुस्तक सामग्री व बिस्किट के पैकेट प्रदान किया।मौके पर बाल एथलीटों एवं आयोजकगण को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा की खेलकूद जीवन का अभिन्न अंग है और इस से सर्वांगीण विकास होता है।उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी नियमित रूप से दिलचस्पी लेने की नसीहत दी ताकि मानसिक विकास निर्बाध रूप से हो सके। चैंपियनशिप के 10 वर्ष आयुवर्ग के 50 मीटर दौड़ में अमित प्रथम,मो कैफ द्वितीय व रिशु तृतीय एवं 80 मीटर दौड़ में आदित्य प्रथम,उदय द्वितीय व हिमांशु तृतीय स्थान पर रहा।14 वर्ष आयुवर्ग के 100 मीटर दौड़ में मो आतिफ़ कमर प्रथम,रजनीश द्वितीय व मो ओवैस तृतीय,200 मीटर दौड़ में सिकन्दर प्रथम,मो हुसैन रजा द्वितीय व शिवम तृतीय तथा लंबी क...

पुपरी - ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम को लीड कर कैप्टन मो. कमरुल जमां बिहार का नाम देश भर में रोशन करेंगे।

Image
पुपरी - इस गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में ब्रह्मोस मिसाइल दस्ते का नेतृत्व बिहार (सीतामढ़ी) के मूल निवासी कैप्टन मो. कमरुल जमां करेंगे। दुनिया भर में अपनी मारक क्षमता के लिए मशहूर ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम को लीड कर कैप्टन जमां बिहार का नाम देश भर में रोशन करेंगे। इंडियन मिलिट्री एकेडमी से 2018 में पास आउट होने के बाद वह अभी भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर हैं। इन दिनों थल सेना की मिसाइल रेजिमेंट में तैनात हैं। कमरुल जमां सीतामढ़ी जिले के राजा नगर तलखापुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम गुलाम मुस्तफा खान है जो सीतामढ़ी में ही बिजनेसमैन हैं। स्कूली शिक्षा सीतामढ़ी उच्च विद्यालय से ही किया। कैप्टन जमां ने बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम दुनिया का पहला सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल है। इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक है जो तीव्र गति के साथ दुश्मन को निशाना बना सकती हैं। यह दुनिया के सबसे घातक और शक्तिशाली हथियारों में से एक है जो भारत के पास हैं। इसे भारत और रूस ने मिलकर बनाया हैं। इसकी गति आवाज से तीन गुनी अधिक हैं। इस बार बिहार से सिर्फ कैपेटन जमां ही हैं जो गणतंत्र दिवस ...