पुपरी - इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा:-पुपरी के बैनर तले आज स्थानीय खादी भंडार परिसर मे एक समारोह का आयोजन कर जरुरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया
इंडियन रेऔडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा:-पुपरी के बैनर तले आज स्थानीय खादी भंडार परिसर मे एक समारोह का आयोजन कर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सौजन्य से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,बिहार स्टेट ब्रांच द्वारा उपलब्ध कराये गये कंबलों का वितरण अनुमंडल क्षेत्र के एक सौ पैंतीस जरूरतमंदों के बीच किया गया।समारोह की शुरुआत मे मुख्य अतिथि एसडीओ सह उपजिला शाखा के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कंबलों की आपूर्ति के लिये एसबीआई लाइफ कंपनी को साधुबाद दिया।उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य के लिये एसबीआई लाइफ की जितनी भी प्रशंसा की जाये वो कम ही होगी।कार्यक्रम के विषयवस्तु के संबंध मे विस्तार से प्रकाश डालते हुये वरीय शाखा प्रबंधक कुमार जितेंद्रन ने कहा कि एसबीआई लाइफ पीड़ित मानवता के सेवा हेतु रेडक्रॉस के साथ सदैव तत्पर है तथा सामाजिक-रचनात्मक कार्यों मे सक्रिय होकर अपनी अहम भूमिका एक जिम्मेदारी के रूप मे निभाने के लिये अग्रसर रहती है।उन्होंने जानकारी दिया कि एसबीआई लाइफ ने बिहार के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों मे बाढ़ से प्रभावित रहे लोगों को कंबल उपलब्ध कराने के लिये रेडक्रॉस की राज्य शाखा को 46 लाख 42 हजार 400 सौ रुपये प्रदान किये हैं जिसके अंतर्गत ही इस कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने किया।मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज यादव,सीओ सह बीडीओ लवकेश कुमार,उपजिला शाखा के उपाध्यक्ष मो.अशरफ अली,पूर्व मुखिया मो.इसरारुल हक पप्पू,नगर पार्षद धर्मेंद्र पाठक,श्याम राज,प्रबंधक धनंजय कुमार,वृजमोहन कुमार,मनोज राय,राजेश कुमार,रमेशचंद्र प्रसाद,पंकज कुमार ओमी,पप्पू शिवहरे,नारायण ठाकुर,बीमा सलाहकार अमित कुमार चौधरी,संजय कुमार यादव,कुशाल सिंह,रामाशंकर कुमार,श्यामबाबू राय,दीनबंधु कुमार,अजय कुमार मिश्र,लालधारी प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
wow great website, informative content. Visit our website.
ReplyDeleteOdia Novel Book Punyatoya
Order Odia Books
Odia Books Online