पुपरी - मुख्यमंत्री ग्रामीण पेय जल में काम कराने के बाबजूद मुखिया द्वारा राशि स्थानांतरित नही किए जाने के बिरोध में रास्ट्रीय अम्बेदकर सेना के जिला अध्यक्ष रामकृपाल दास के नेतृत्व में सोमवार से प्रखण्ड कार्यालय पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल प्रारम्भ कर दिया है

पुपरी प्रखण्ड के रामनगर वेदौल पंचायत के वार्ड 16 में बेदिया टोला में सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेय जल में काम कराने के बाबजूद मुखिया द्वारा राशि स्थानांतरित नही किए जाने के बिरोध में रास्ट्रीय अम्बेदकर सेना के जिला अध्यक्ष रामकृपाल दास के नेतृत्व में सोमवार से प्रखण्ड कार्यालय पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल प्रारम्भ कर दिया है। इस संबंध में भूख हड़ताल करने वालो का कहना है कि योजना के अंतर्गत लगभग काम पूरा कर लिया गया है  बाबजूद मुखिया द्वारा वार्ड 16 के क्रियान्वयन एवं प्रवंधन समिति के खाते में अभी तक राशि उपलब्ध नही कराया जा सका है। जिससे बाध्य होकर भूख हड़ताल प्रारम्भ की गई है। वही भूख हड़ताल करने बालो से बीडीओ रागनी साहू ने मिलकर कराए गए कार्यो की शेष राशि एक सप्ताह में भुगतान कर देने के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त करा दिया गया है। मौके पर राघवेन्द्र यादव, श्याम यादव, विश्वनाथ यादव, मनोज दास, रेखा देवी, एतवरिया देवी, चन्देश्वर दास आदि उपस्थित थे।
      इस संबंध में बीडीओ रागनी साहू का कहना है कि विगत कई महीनों से मात्र तीन पंचायत सचिव के सहारे प्रखण्ड को चलाया जा रहा था। जिससे कुछ परेशानिया हुई है। अब पंचायत सचिव योगदान किया है। जिसके माध्यम से कराए गए काम की शेष राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी। वही मुखिया रामाशंकर साह ने कहा कि पंचायत सचिव के अभाव के कारण कराए गए काम के विरुद्ध अभी तक लगभग सात लाख रुपया का भुगतान कर दिया गया है। वही शेष राशि का भुगतान अविलम्ब कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वार्ड में अभी भी कई घरों में नल नही लगाया गया है जिसे अभिकर्ता अविलम्ब पूरा करे। ताकि वार्डवासियों को कोई परेशानी न हो।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।