पुपरी स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्यवक सुभाष ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन
पुपरी- प्रखंड कार्यायल में पदस्थापित स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्यवक सुभाष ठाकुर के आकस्मिक निधन पर सोमवार को बीडीओ रागिनी साहू की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया .जिसमें मृतक की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई. बीडीओ श्रीमती साहू ने कहा कि 40 वर्षीय बीसी सुभाष ठाकुर कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे 4 पुत्री व 1 पुत्र को छोड़ कर चल बसे. इस विपरीत स्थिति में भगवान उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करें. शोकसभा में सीओ कृष्ण कुमार सिंह, बीएओ योगेन्द्र कुमार सिंह ,मनरेगा पीओ विनीत कुमार झा, शेखर पाठक, मुखिया रामाशंकर साह, राजदेव राय, रामकृपाल दास समेत अन्य मौजूद थे.
Comments
Post a Comment